संवाददाता, पटना : पटना समेत पूरे देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. देश में आंकड़ा सात हजार के पार पहुंच गया है, तो पटना जिले में भी अब तक 68 मरीज मिल चुके हैं. पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स, आइजीआइएमएस व न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के ओपीडी में सर्दी-जुकाम, सांस फूलने के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इन अस्पतालों के टीबी एवं चेस्ट मेडिसिन विभाग और पोल्मोनरी मेडिसिन विभाग में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सभी अस्पतालों की ओपीडी में इजाफा हुआ है. लेकिन, एम्स, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस, पीएमसीएच को छोड़ कर किसी भी सरकारी अस्पतालों में अब तक कोरोना जांच की नहीं हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें