Home बिहार पटना Government jobs: BPSC ने 69वीं इंटरव्यू का शेड्यूल किया जारी, पढ़िए कब होगा…

Government jobs: BPSC ने 69वीं इंटरव्यू का शेड्यूल किया जारी, पढ़िए कब होगा…

0
Government jobs: BPSC ने 69वीं इंटरव्यू का शेड्यूल किया जारी, पढ़िए कब होगा…
BPSC

Government jobs बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का साक्षात्कार का डेट जारी कर दिया है. 15 से 30 अक्तूबर तक साक्षात्कार होगा. बीपीएससी ने शुक्रवार देर रात इसका अनुक्रमांकवार विस्तृत कार्यक्रम आयोग के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.

ये भी पढ़ें… Bihar Flood Update: मानसून की विदायी से पहले नेपाल की बारिश से बिहार में बाढ़ संकट

जारी शेडयूल के अनुसार 68 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का साक्षात्कार 15 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक होगा. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का साक्षात्कार 26 अक्तूबर को होगा. जबकि पुलिस उपाधीक्षक परिचालन एवं पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी प्रतियोगिता परीक्षा का 26 अक्तूबर को साक्षात्कार होगा. जबकि वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी और समकक्ष प्रतियोगिता परीक्षा का 28 से 30 अक्तूबर तक साक्षात्कार होगा.

पीटी परीक्षा में 5299 अभ्यर्थी हुए थे सफल

बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इसमें 5 हजार 299 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इस परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को राज्य के 31 जिलों में हुआ था. इसके लिए 488 केंद्र बनाये गए थे. प्री परीक्षा में अनारक्षित का कट ऑफ 91.67, महिलाओं का 84, ईडब्ल्यूएस का 86.67, एससी का 75, एसटी का 79.33, बीसी का 88.67 रहा था.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version