27 सौ करोड़ से दुरुस्त होगी सरकारी स्कूल की आधारभूत सुविधाएं

27 सौ करोड़ से दुरुस्त होगी सरकारी स्कूल की आधारभूत सुविधाएं

By Mithilesh kumar | April 4, 2025 6:27 PM
an image

संवाददाता,पटना

कुल 2700 करोड़ में से 1100 करोड़ की राशि से प्रारंभिक विद्यालयों में नामांकित बच्चों को विभिन्न तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. शिक्षा विभाग की आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस राशि से नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए कम्प्यूटर,टैबलेट, आइसीटी लैब, एफएलएन किट, पुस्तकालय के लिए किताबें, फर्नीचर एवं अन्य उपकरण शामिल हैं. इन सभी सुविधाओं के लिए आवंटित राशि में अलग-अलग धन दिया जायेगा. इस बार बेंच डेस्क और आइसीटी के लिए पिछले साल की तुलना में अधिक राशि का प्रावधान किया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में आइसीटी लैब के लिए मात्र 15 करोड़ और बेंच डेस्क के लिए 300 करोड़ आवंटित किये गये थे.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसी शैक्षणिक सत्र में प्रारंभिक विद्यालयों में आधारभूत संरचना विकास के लिए भवन निर्माण, चहारदीवारी के निर्माण, पेयजल,शौचालय की सुविधा, खेल मैदान के विकास, किचेन शेड का निर्माण तथा जीर्णोद्धार के कार्य के लिए 1600 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. यह राशि राज्य मद में दी जायेगी. पिछले वित्तीय वर्ष 2024-2025 में केवल 995 करोड़ का प्रावधान किया गया था. इस तरह तुलनात्मक रूप में इस वित्तीय वर्ष में 605 करोड़ अधिक स्वीकृत किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version