संवाददाता,पटना
कुल 2700 करोड़ में से 1100 करोड़ की राशि से प्रारंभिक विद्यालयों में नामांकित बच्चों को विभिन्न तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. शिक्षा विभाग की आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस राशि से नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए कम्प्यूटर,टैबलेट, आइसीटी लैब, एफएलएन किट, पुस्तकालय के लिए किताबें, फर्नीचर एवं अन्य उपकरण शामिल हैं. इन सभी सुविधाओं के लिए आवंटित राशि में अलग-अलग धन दिया जायेगा. इस बार बेंच डेस्क और आइसीटी के लिए पिछले साल की तुलना में अधिक राशि का प्रावधान किया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में आइसीटी लैब के लिए मात्र 15 करोड़ और बेंच डेस्क के लिए 300 करोड़ आवंटित किये गये थे.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसी शैक्षणिक सत्र में प्रारंभिक विद्यालयों में आधारभूत संरचना विकास के लिए भवन निर्माण, चहारदीवारी के निर्माण, पेयजल,शौचालय की सुविधा, खेल मैदान के विकास, किचेन शेड का निर्माण तथा जीर्णोद्धार के कार्य के लिए 1600 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. यह राशि राज्य मद में दी जायेगी. पिछले वित्तीय वर्ष 2024-2025 में केवल 995 करोड़ का प्रावधान किया गया था. इस तरह तुलनात्मक रूप में इस वित्तीय वर्ष में 605 करोड़ अधिक स्वीकृत किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान