घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसदी अनुदान देगी सरकार : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है.सरकार,125 यूनिट बिजली खपत पर सौ फीसदी अनुदान देने का फैसला लिया है.

By RAKESH RANJAN | July 18, 2025 1:00 AM
an image

संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है.सरकार,125 यूनिट बिजली खपत पर सौ फीसदी अनुदान देने का फैसला लिया है.इसका फायदा घरेलू बिजली कनेक्शन लेने वाले 1.82 करोड़ परिवारों को मिलेगा.इनमें 1.67 करोड़ परिवार ऐसे हैं जो 125 यूनिट से कम बिजली खपत करते हैं, उनके लिए तो बिजली बिल शून्य हो जायेगा.श्री चौधरी ने गुरुवार को यह जानकारी अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता की शुरुआत की . श्री चौधरी ने कहा कि अनुदान देने पर इस पर 15995 करोड़ खर्च होते थे, लेकिन वित्तीय वर्ष 2025-26 में लगभग 3375 करोड़ अतिरिक्त बोझ वहन करना पड़ेगा. यानी चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 19370 करोड़ अनुदान पर खर्च होंगे ,जबकि पिछले दिनों लगभग 16000 करोड़ अनुदान के रूप में दिये जा रहे थे. श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में पीएम सूर्य घर योजना चलायी जा रही है, जिसमें केंद्र द्वारा 50% का अनुदान दिया जा रहा है.अगले तीन साल में सभी हाउसहोल्ड को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है.इसके लिए सरकार अलग से अनुदान भी देगी. सरकार का लक्ष्य अगले तीन वर्षों मे दस हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से करने का है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version