पटना . ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने एक अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के निर्णय को ऐतिहासिक और जन कल्याणकारी पहल बताया है. यह मात्र एक योजना नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता, स्नेह-सरोकार और उनकी जनप्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है. मुख्यमंत्री ने सदैव अपने शासन को “न्याय के साथ विकास ” की नीति पर आधारित रखा है और यह निर्णय उसी दृष्टिकोण का सजीव उदाहरण है. मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री को इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. डॉ चौधरी ने कहा कि जातीय आधारित गणना के बाद प्राप्त आंकड़ों ने यह उजागर किया कि राज्य की एक बड़ी जनसंख्या आज भी सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित है.
संबंधित खबर
और खबरें