बिहार के IAS कपल की ग्रैंड वेडिंग! SDM अनामिका के साथ शादी के बंधन में बंधे UPSC टॉपर

बिहार के दो लोगों की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. वजह ये है कि दूल्हा-दुल्हन दोनों ही IAS अधिकारी हैं. इस शादी में नेताओं से लेकर अफसरों तक कई लोग शामिल हुए

By Anand Shekhar | February 22, 2025 2:30 PM
an image

बिहार के रहने वाले दो IAS अधिकारी शादी के बंधन में बंध गए हैं. इनकी शादी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुई. यह शादी जमुई जिले के चकाई बाजार निवासी और यूपीएससी परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक-7 हासिल करने वाले आईएएस प्रवीण कुमार और गोपालगंज जिले की रहने वाली आईएएस अनामिका के बीच हुई. अनामिका उत्तराखंड में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं और प्रवीण नालंदा जिले के हिलसा में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. दोनों ही 2020 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.

गोरखपुर में हुआ भव्य विवाह समारोह

यह हाई-प्रोफाइल शादी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुई, जहां दूल्हा-दुल्हन के परिवार के साथ-साथ सिविल सेवा से जुड़े हुए कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. सरकारी सेवा के कई गणमान्य लोगों ने शादी में शामिल होकर नवदंपति को बधाई दी. जिसके बाद से आईएएस प्रवीण कुमार और आईएएस अनामिका की शादी चर्चा में है. यूपीएससी में बड़ी सफलता हासिल करने के बाद इन दोनों अफसरों की जोड़ी अब अपनी निजी जिंदगी में भी साथ-साथ आगे बढ़ रही है. प्रशासनिक हलकों में इनकी शादी को लेकर उत्साह था.

इसे भी पढ़ें: Viral Video: घटिया खाने का वीडियो बना रही थी टीचर, हेडमास्टर ने छीना फोन तो शुरू हुई बहस, फिर…

चकाई में हुआ भव्य अभिनंदन समारोह

शादी के बाद नवदंपति के स्वागत में बिहार के चकाई में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद अरुण भारती, झाझा विधायक दामोदर रावत, देवघर विधायक सुरेश पासवान, पूर्व विधायक सावित्री देवी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: Viral Video: घटिया खाने का वीडियो बना रही थी टीचर, हेडमास्टर ने छीना फोन तो शुरू हुई बहस, फिर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version