पटना.शहर के स्कूलों में ग्रीन एरिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इको क्लब का गठन किया गया है. क्लब की ओर से स्कूल कैंपस में जगह के अनुसार ज्यादा-से-ज्यादा एरिया में पौधे लगाये जायेंगे. स्कूली बच्चो में पर्यावरण संबंधी गतिविधियां बढ़ाने के लिए बुधवार को शिक्षा मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्कूलों में ग्रीनरी एरिया बढ़ाने और पर्यावरण से संबंधित गतिविधियां आयोजित करने के लिए प्रशिक्षित भी किया गया. शिक्षा मंत्रालय की ओर से इको क्लब के तहत स्कूलों में आयोजित हो रहे गतिविधियों को पोर्टल https://ecoclubs.education.gov.in पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. इसके माध्यम से विद्यार्थी को अपने आसपास के पर्यावरण, जैव विविधता, जलवायु, स्थानीय पारिस्थितिकी, पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशील बनाने तथा पर्यावरण गतिविधियों एवं अन्य प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने के उद्देश्य से विद्यालयों में गठित इको क्लब के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों को अलग से ड्रेस देने का भी निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें