कहां-कहां से होकर गुजरेगी सड़क
यह एक्सप्रेसवे बिहार के पूर्वी चंपारण से शुरू होकर शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर और जमुई होते हुए झारखंड के देवघर, दुमका और जामताड़ा जिलों से गुजरते हुए पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक पहुंचेगा. कुल मिलाकर यह मार्ग बिहार में लगभग 70 किलोमीटर तक फैला होगा.
बेहतर कनेक्टिविटी
यह एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे होगा जिससे बीच रास्ते में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और यह दोनों ओर से सुरक्षित रहेगा. इस सड़क के निर्माण से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच संपर्क बेहतर होगा. नेपाल, कोलकाता और पटना तक की यात्रा समय और दूरी में कटौती के साथ आसान हो जाएगी. रक्सौल से हल्दिया की यात्रा महज 13 घंटे में पूरी की जा सकेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
व्यापार और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
हल्दिया पोर्ट नेपाल के व्यापार का एक अहम केंद्र है, लेकिन अब तक वहां तक कोई नेशनल हाईवे नहीं था. इस एक्सप्रेसवे के बनने से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक विकास की संभावना बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को भी मिली मंजूरी
सड़क परिवहन मंत्रालय ने गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनने वाले 568 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के अलाइनमेंट को भी मंजूरी दे दी है. इसमें 84 किलोमीटर उत्तर प्रदेश और 417 किलोमीटर बिहार में शामिल होगा. यह सड़क गोरखपुर से देवरिया, कुशीनगर और बिहार के आठ जिलों से होकर गुजरेगी. इस एक्सप्रेसवे के बनने से यात्रियों का समय बचेगा.
इसे भी पढ़ें: जयमाला के टाइम दुल्हन को देख थर-थर कांपने लगा दूल्हा, थाने में हुआ हैरान करने वाला खुलासा