Video: गुलाब यादव को पटना लेकर पहुंची ईडी, पूर्व विधायक ने कहा- ये राजनीतिक साजिश है

गुलाब यादव शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए खुद को बेकसूर बताया. इस दौरान उन्होंने मनी लांड्रिंग के आरोपों को नकारते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया

By RajeshKumar Ojha | October 19, 2024 9:56 PM
an image

गुलाब यादव और आईएएस संजीव हंस को ईडी ने करोड़ों रुपये की मनी लांड्रिंग मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था. संजीव हंस की पटना में और आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव को दिल्ली में एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था. शनिवार को ईडी उनको पटना लेकर पहुंची.गुलाब यादव, संजीव हंस और संजीव हंस की पत्नी समेत अन्य के खिलाफ मनी लॉंड्रिंग का केस दर्ज है. पिछले साल संजीव हंस और गुलाब यादव पर यौन शोषण का भी मामला दर्ज हुआ था.वहीं ईडी की रिपोर्ट पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट( SVU) ने भी अलग मामला दर्ज किया है.

खुद को बेकसूर बताया

ईडी के शिकंजे में कैद पूर्व विधायक शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए खुद को बेकसूर बताया. इस दौरान उन्होंने मनी लांड्रिंग के आरोपों को नकारते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि इसका जनता जवाब देगी. गुलाब यादव पत्राकरों से और भी बात करना चाह रहे थे, लेकिन वे कुछ और बोलते इससे पहले ही ईडी ने उनको अपने साथ लेकर चली गई. दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद गुलाब यादव शनिवार को दिल्ली से पटना फ्लाइट से पहुंचे थे.

जेल भेजे गए गुलाब यादव

शुक्रवार को बिहार के आइएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर ईडी ने सुबह में छापेमारी किया था. इसके बाद देर शाम ईडी ने संजीव ने उनको ईडी के दफ्तर से ही गिरफ्तार कर लिया. संजीव हंस को शुक्रवार की रात में ही जेल भेज दिया गया था. जबकि गुलाब यादव को शनिवार की शाम में जेल भेज दिया गया है. आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग में प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें.. IAS Sanjeev Hans Arrested: अवैध संबंध और हवाला से पैसे ट्रांसफर के आरोप में संजीव हंस गिरफ्तार

ये भी पढ़ें.. ED Raid: आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version