पटना सिटी. सिख पंथ के छठे गुरु श्री गुरु हरगोविंद साहिब जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुवार को तख्त साहिब में विशेष दीवान सजा,जिसमें कथा करते हुए कथा वाचक ज्ञानी चरणजीत सिंह व ज्ञानी दलजीत सिंह ने कहा कि अकाल तख्त की नींव रखने व सिखों को मुक्ति का मार्ग बता नितनेम का पाठ पढ़ाने वाले गुरु महाराज का जीवन दर्शन प्रासंगिक है. गुरु महाराज शस्त्र व शास्त्र के ज्ञाता थे. इससे पहले बीते दो दिनों से अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह की देखरेख में चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति हुई. इसके बाद सजे विशेष दीवान में आशा दी वार भाई जोगिंदर सिंह और शबद कीर्तन भाई ज्ञान सिंह ने की. इसके बाद सजे विशेष दीवान में रागी भाई बिक्रम सिंह, नविंदर सिंह, भाई जगत सिंह, भाई कविंदर सिंह ने शबद कीर्तन किया. तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की देखरेख में सजे विशेष दीवान में शस्त्र दर्शन व हुकूमनामा के साथ विश्व शांति के लिए चल अरदास किया गया. आयोजन में प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के साथ सिख संगत उपस्थित थे. बाल लीला गुरु द्वारा में भी बाबा गुरबिंदर सिंह की देखरेख में धार्मिक आयोजन हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें