BPSC Protest: गुरु रहमान ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को खून से लिखा खत, 70वीं BPSC परीक्षा रद्द करने की लगाई गुहार
BPSC Protest : बिहार की राजधानी पटना के मशहूर शिक्षक गुरु रहमान ने अपने खून से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. उन्होंने 70 वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की गुहार लगाई है.
By Anand Shekhar | January 22, 2025 1:38 PM
BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में अभ्यर्थियों का साथ कई राजनेता और मशहूर शिक्षक भी दे रहे हैं. इसी आंदोलन के तहत अब पटना के मशहूर शिक्षक गुरु रहमान ने अनोखा और साहसी कदम उठाया है. उन्होंने अपनी कलाई काटकर खून से एक पत्र लिखा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई प्रमुख लोगों को भेजेंगे. गुरु रहमान ने इस पत्र के माध्यम से परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
70वीं BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग
गुरु रहमान पिछले कई दिनों से BPSC अभ्यर्थियों के धरने का समर्थन कर रहे हैं. उनका कहना है कि 70वीं BPSC परीक्षा में अनियमितताओं के कारण इसे रद्द किया जाना चाहिए और परीक्षा दोबारा आयोजित की जानी चाहिए. छात्रों और अभ्यर्थियों की मांग जायज है कि इस परीक्षा में निष्पक्षता सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने अपने खून से कई पन्नों पर री-एग्जाम लिखा है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि 70वीं BPSC परीक्षा में धांधली हुई है. कई अभ्यर्थियों का मानना है कि परीक्षा में पारदर्शिता की कमी थी, जिसके कारण योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ.
क्या है बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग
अभ्यर्थियों की मांग है प्रारम्भिक परीक्षा रद्द कर इसे दोबारा आयोजित किया जाए
एक परीक्षा हो और एक ही रिजल्ट भी जारी किया जाए
दो बार परीक्षा लेने पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं.
अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा दो बार लेने पर मेरिट लिस्ट कैसे बनेगी
बीपीएससी 70वीं की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर धांधली के आरोप लगे थे, जिसके बाद इस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसके बाद आयोग ने 4 जनवरी को एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा आयोजित की थी. जिसके चलते अब अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं और पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर लगातार धरना दे रहे हैं. इस मामले में पटना हाईकोर्ट में भी सुनवाई चल रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.