मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव पटना प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता 16 अप्रैल को एसकेएम में होगी

मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 के दूसरे चरण में पटना प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता 16 अप्रैल को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में होगी

By PRAMOD JHA | April 8, 2025 8:28 PM
an image

– पटना प्रमंडल के सभी जिलों से प्रथम चरण की चयनित विजेता टीमें भाग लेंगी संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 के दूसरे चरण में पटना प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता 16 अप्रैल को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में होगी. प्रथम चरण में संपन्न ऑनलाइन प्रतियोगिता की मेधा सूची के आधार पर पटना प्रमंडल अंतर्गत पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, कैमूर व बक्सर की चयनित विजेता टीमें भाग लेंगी.ऑन स्टेज क्विज में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली विजेता टीम 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पटना प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करेगी. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए डीडीसी समीर सौरव की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. इसमें अपर समाहर्ता (विशेष कार्यक्रम), जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी शामिल हैं. प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम में दो छात्र या छात्राएं होंगी. सभी चयनित विजेता टीम के प्रतिभागियों को 16 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे तक आधार कार्ड व संस्थान का पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना होगा. विभिन्न जिलों के सभी टीमें अपने नोडल पदाधिकारी के साथ भाग लेंगे. एक दिवसीय पटना प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वप्रथम सभी टीमों की लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. उनके प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से छह टीमों का चयन ऑन स्टेज क्विज के लिए किया जायेगा. सभी विजेता टीमों को प्रमाणपत्र व पुरस्कृत किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version