Bihar Budget: पटना में शुरू होगी जिम ऑन व्हील्स, महिलाएं देंगी ट्रेनिंग

Bihar Budget: बिहार विधानसभा में सोमवार को बिहार का बजट पेश किया गया. इस बजट में महिलाओं के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई है. इसके तहत पटना में चलंत जिम की शुरुआत होगी.

By Anand Shekhar | March 3, 2025 6:22 PM
an image

Bihar Budget: राजधानी पटना की महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें फिटनेस के लिए जिम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जल्द ही पटना में ‘जिम ऑन व्हील्स’ की शुरुआत होने जा रही है. यह एक मोबाइल जिम होगा, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर महिलाओं को फिटनेस की ट्रेनिंग देगा. इस बात की घोषणा सोमवार को बिहार का बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने की.

महिलाएं देंगी ट्रेनिंग

इस ‘जिम ऑन व्हील्स’ की सबसे खास बात यह है कि इसे पूरी तरह से महिलाएं ही चलाएंगी. इस जिम में महिला प्रशिक्षक ही महिलाओं को फिटनेस की ट्रेनिंग देंगी और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी.

पटना में महिला हाट

इसके अलावा बजट में पटना की महिलाओं के लिए हाट की घोषणा भी की गई है. साथ ही राज्य के सभी बड़े शहरों में स्थापित वेंडिंग जोन में महिलाओं के लिए अलग से जगह मार्क किया जाएगा. इसके अलावा राज्य के सभी बड़े शहरों में महिलाओं के लिए पिंक टॉइलेट को भी निर्माण होगा. पहले चरण में एक महीने के अंदर 20 टॉइलेट का निर्माण होगा.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव की मांग पर इंडी गठबंधन में घमासान, नेता बोले- सिर्फ इलेक्शन के लिए की जा रही राजनीति

यह भी पढ़ें: Siwan News: शादी के एक घंटे बाद जेल में पहुंच गया दूल्हा, कोर्ट ने दिया अनोखा आदेश

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1042_post_3301974
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version