हज यात्रियों को मिले सारी सुविधा : सीएम

हज यात्रियों को मिले सारी सुविधा : सीएम

By Mithilesh kumar | April 19, 2025 7:32 PM
an image

इंट्रो: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कहा है कि वे हज यात्रियों को सारी सुविधा मुहैयाकरायें.पटना-किशनगंज-दरभंगा और सीतामढी समेत अन्य जिलों में भी सभी सुविधा उपलब्ध हो. संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि वे इस साल हज के लिए जाने वाले हजयात्रियों को पर्याप्त सुविधा मुहैया करायें. शनिवार को मुख्यमंत्री ने 1, अण्णे मार्ग स्थित ”संकल्प” में हज-2025 की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हज यात्रियों के लिए हज यात्रा के दौरान एयरपोर्ट तक जाने के पूर्व आवास, भोजन, आवागमन इत्यादि हेतु सभी सुविधा राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है. सभी मूलभूत सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था करी जाये, ताकि हज यात्रियों को किसी भी प्रकार का कष्ट न हो और उनकी यात्रा सुगमतापूर्वक सम्पन्न हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहर सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष मुस्लिम धर्म के लोगों को हज यात्रा हेतु उनके सबसे प्रमुख धार्मिक स्थल मक्का (सउदी अरब) भेजे जाने की व्यवस्था की जाती है. इस वर्ष बिहार से 1391 पुरुष एवं 1012 महिला कुल 2403 हज यात्री हज हेतु मक्का (सउदी अरब) जायेंगे. यह हज यात्री देश के 10 अलग-अलग हवाई अड्डों से हज यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे. यह बहुत खुशी की बात है. सरकार उपलब्ध करा रही यह सुविधा मुख्यमंत्री ने कहा कि हज यात्रियों की सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि हज भवन, पटना के समरूप किशनगंज में बहुउद्देशीय भवन, हज यात्रियों के लिये आवास, भोजन, पासपोर्ट सत्यापन, टीकाकरण, विदेशी मुद्रा विनियमण आदि की बेहतर व्यवस्था की गयी है. इसी प्रकार की व्यवस्था सीतामढ़ी, दरभंगा सहित अन्य जिलों के लिये भी करायें. पहली मई को शुभकामना बैठक (दुआईया मजलिस) हज यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व शुभकामना बैठक (दुआईया मजलिस) का आयोजन हज भवन, पटना में किया जाता है. इस वर्ष यह बैठक हज भवन, पटना स्थित मौलाना मजहरूल हक ऑडिटोरियम में एक मई को प्रस्तावित है. समीक्षा बैठक के पश्चात् मुख्यमंत्री ने हज भवन जाकर दुआईया मजलिस के आयोजन की तैयारियों का भी जायजा लिया. 10 अलग-अलग हवाइ्र अड्डों से जायेंगे बिहार के हज यात्री बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहैल ने प्रजेंटेशन के जरिये हज-2025 की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने जिलावार हज यात्रियों की संख्या, इंबारकेशन प्वाइंट, हज यात्रियों को दी जानेवाली सुविधाओं के संबंध में बताया. उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा हज यात्रियों को सभी सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी की जा रही है. इस वर्ष देश के 10 अलग-अलग हवाई अड्डो से बिहार के हज यात्रियों को हज यात्रा पर भेजा जायेगा. विभिन्न जगहों पर बिहार के हज यात्रियों के लिये की गयी व्यवस्था की देख-रेख के लिये वरीय अधिकारियों के अधीन टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह रहे मौजूद इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहैल सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version