Bihar News: महात्मा गांधी सेतु पर तीन ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर की मौत, पुल पर लगा महाजाम

Bihar News: वैशाली के महात्मा गांधी सेतु पर तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गयी. हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गयी. इस हादसे से पुल पर महाजाम लगा रहा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 23, 2025 2:54 PM
feature

Bihar News: वैशाली में महात्मा गांधी सेतु पर शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. तीन वाहन आपस में टकरा गए. जिसमें एक ट्रक चालक की मौत मौके पर हो गयी. घटना गांधी सेतु की पश्चिमी लेन पर हुई है. पुल पर घंटों तक जाम लगा रहा. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाया गया जिसके बाद जाम हटा और स्थिति सामान्य हुई.

तीन ट्रकों की टक्कर, चालक की मौत

घटना तड़के सुबह चार बजे के आसपास की है. जब पटना से हाजीपुर जाने वाली लेन के पाया संख्या चार पर तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गयी. एक के बाद एक करके तीनों ट्रकों ने एक दूसरे को पीछे से टक्कर मारा.

ALSO READ: Video: बिहार के सासाराम में धू-धू कर जला जूतों लदा ट्रक, हाईटेंशन तार से सटने पर हुआ हादसा

सबसे पीछे से आ रहे ट्रक का ड्राइवर अपनी गाड़ी को संभालने में सफल नहीं हो सका और काफी जोर से उसने आगे वाले ट्रक में टक्कर मारी. जिससे उसकी ट्रक के परखच्चे उड़ गए. ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नवादा के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले 29 वर्षीय ट्रक चालक राजीव यादव के रूप में की गयी है.

क्रेन से हटाया गया ट्रक

घटना के बाद लगभग पुल पूरी तरह से जाम रहा. घंटों तक लोग पुल पर ही अपने वाहन लेकर फंसे रहे. सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में क्रेन मंगाया गया जिसकी मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को सेतु से हटाया और ड्राइवर के शव को जब्त करके पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

हाजीपुर से कैफ अहमद की रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version