संवाददाता, पटना : जीएनएम और नीट पीजी समाप्त होने के बाद रविवार को पटना जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इससे जंक्शन पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा. खासकर शाम पांच बजे परीक्षा खत्म होते ही करीब 10 हजार परीक्षार्थियों का हुजूम जंक्शन पहुंच गया, जिससे ट्रेनों में चढ़ने को लेकर जबरदस्त धक्का-मुक्की हुई. पटना से गया, बक्सर और बिहारशरीफ के लिए जाने वाली ट्रेनों फुल हो गयी. भीड़ इतनी अधिक थी कि आरपीएफ व जीआरपी के जवान भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हुए. खासकर पटना से गया जाने वाली मेमू ट्रेन और मगध एक्सप्रेस, दानापुर इंटरसिटी सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में सीट कब्जाने को लेकर परीक्षार्थियों के बीच जमकर विवाद हुआ. कई परीक्षार्थी एसी कोच में भी बड़ी संख्या में घुस गये, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई. वहीं, बड़ी संख्या में परीक्षार्थी सामने के ट्रैक पर खड़े हो गये. रात करीब आठ बजे तक जंक्शन पर दौड़-भाग मची रही. शाम में कुछ परीक्षार्थियों ने संपूर्णक्रांति व राजधानी एक्सप्रेस में भी चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन आरपीएफ टीम ने उन्हें रोक दिया.
संबंधित खबर
और खबरें