Ramnavami 2025: पटना का ऐतिहासिक महावीर मंदिर इस बार रामनवमी के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विशेष तैयारियों में जुटा है. 6 अप्रैल को होने वाले इस भव्य आयोजन में भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है. इस मौके पर दो लाख भक्तों को हनुमान चालीसा वितरित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु प्रभु की भक्ति में रम सकें.
श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं
मंदिर के अधीक्षक के. सुधाकरन ने बताया कि हर साल रामनवमी के दौरान महावीर मंदिर में भक्तों का विशाल सैलाब उमड़ता है. श्रद्धालुओं को सुचारू दर्शन और पूजा-अर्चना का अवसर मिले, इसके लिए इस बार मंदिर से लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क तक एक सुव्यवस्थित कतारबद्ध मार्ग बनाया जा रहा है. इस मार्ग में लोहे की रेलिंग लगाई गई है, जिससे भक्तों को लाइन में खड़े होने में कोई परेशानी न हो.
गर्मी को ध्यान में रखते हुए पूरे मार्ग में टेंट की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें सैकड़ों लाइट और पंखे लगाए जाएंगे. इसके अलावा, श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल और शरबत की भी विशेष व्यवस्था की गई है. भीड़ को देखते हुए कई स्थानों पर चलंत शौचालय भी लगाए जा रहे हैं.
भक्तों के लिए नैवेद्यम प्रसाद
रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर में विशेष रूप से नैवेद्यम प्रसाद तैयार किया जाता है. मंदिर के नैवेद्यम प्रभारी आर. शेषाद्री ने जानकारी दी कि इस वर्ष 20,000 किलो नैवेद्यम तैयार किया जाएगा. इस प्रसाद को तिरुपति से आए दक्ष कारीगरों की टीम शुद्ध गाय के घी में बनाएगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे मंदिर परिसर में CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा, लंबी कतार में खड़े भक्तों को हनुमानजी और राम दरबार के लाइव दर्शन कराने के लिए 14 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी.
ये भी पढ़े: पटना को मिली एक और सौगात, NH-22 से NH-31 तक नई सड़क परियोजना को मिली हरी झंडी
मंदिर प्रशासन ने बताया कि सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 100 से अधिक निजी सुरक्षाकर्मी और 1,000 स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा, जिला प्रशासन से भी अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती का अनुरोध किया गया है.