Happy Birthday Lalu Yadav: लालू यादव के जन्म दिन पर कटेगा 78 पौंड का केक, पार्टी के नेताओं ने की भव्य तैयारी

Happy Birthday Lalu Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का 78 वां जन्म दिन 11 जून को सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जायेगा. राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर 78 पौंड का केक भी काटा जायेगा. इस दौरान पार्टी के सभी शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.

By Paritosh Shahi | June 10, 2025 6:55 PM
an image

Happy Birthday Lalu Yadav: लालू यादव के जन्मदिन पर पार्टी ने रणनीति बनायी है कि बिहार के सभी जिलों में इस दिन दलित, वंचित समाज के गांवों एवं टोलों में गरीबों को भोजन कराया जायेगा. गरीब बच्चों के बीच पठन सामग्री दी जायेगी. साथ ही पौध रोपण भी किया जायेगा.

मिठाई बांटी जायेगी

आधिकारिक जानकारी के अनुसार राजद ने सभी जिला अध्यक्षों और जिला प्रधान महासचिवों को इस आशय का दिशा निर्देश दिये हैं कि लालू प्रसाद के जन्म दिन पर 11 बजे से संध्या पांच बजे तक निर्देशित कार्यक्रम कराये जायेंगे. इस तरह के कार्यक्रमों में पार्टी के नेताओं के साथ-साथ पार्टी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

जन्म दिन के अवसर पर राजद अपने कार्यकर्ताओं को कुछ संदेश भी दे सकते हैं. लालू प्रसाद के जन्म दिन पर राजद कार्यालय में मिठाई भी बांटी जायेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस लापरवाह और कामचोर है : लालू

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राज्य की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि एनडीए सरकार ने विधि व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है. पुलिस की आलोचना के लिए लापरवाह और कामचोर पुलिस जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया है.

लालू प्रसाद ने लिखा कि शाम पांच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही है? उन्होने हत्या के आंकड़े 65 हजार बताये. विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि 20 वर्षों के एनडीए सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल रही है.

उन्होंने बीते रोज की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिन-दहाड़े घर में घुसकर मां-बेटी और पिता को गोली मारने की घटना का उदाहरण भी दिया. अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि इस 20 बरसों की सरकार का मुंह काला और सड़कें खून से लाल है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज के लंबित मामलों पर डीएम का बड़ा निर्देश, कहा- इतने दिन के अंदर मामलों को निपटाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version