पटना. कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे माई कैरियर व्यू अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को हैप्पी हाइ स्कूल ने बीपीसीए रेड को 22 रन से हराया. हैप्पी हाइ स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रचित पांडेय (51 रन) के अर्धशतक की मदद से 23 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन बनाये. रोहण सिंह ने 35 रन की पारी खेली. आयुष सिंह ने बीपीसीए रेड की ओर से तीन विकेट चटकाये. जवाब में बीपीसीए रेड की टीम 23 ओवर में आठ विकेट पर 130 रन बना कर ऑलआउट हो गयी. अभिनव प्रकाश ने 34 रन की पारी खेली. हैप्पी हाइ स्कूल की ओर से अलंकृत ने दो विकेट चटकाये. विजेता टीम के अलंकृत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें