Happy Holi : बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम राबड़ी व तेजस्वी ने दी होली की शुभकामनाएं

होली सामाजिक समरसता का भी प्रतीक, Holi is also a symbol of social harmony

By Samir Kumar | March 8, 2020 10:21 PM
an image

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों की जिंदगी में खुशियों का नया रंग लेकर आयेगा. यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक दूसरे के प्रति प्रेम-सदभाव का व्यवहार रखते हैं. लोग आपस में मिलकर खुशियां बांटते हैं. होली सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की अपील की.

राज्यपाल ने दी होली की शुभकामना

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने सभी बिहारवासियों व देशवासियों को होली के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अपने शुभकामना संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि उल्लास और आनंद के इस त्योहार में हम पारस्परिक मतभेदों को भूल कर प्रेम और भाईचारे के रंग में रंग जाते हैं. भारतीय लोक संस्कृति से जुड़े इस अनूठे त्योहार से सामाजिक समरसता तथा राष्ट्रीय एकता की भावना बलवती होती है.

पूर्व सीएम राबड़ी और तेजस्वी ने दी होली की शुभकामना

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेशवासियों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी हैं. दोनों नेताओं ने ईश्वर से कामना की है कि देश एवं राज्यवासियों का जीवन खुशियों से सदा भरा रहे. उन्होंने कहा कि इस पवित्र होली के त्योहार को हम सब मिल जुल कर मनाएं.आपसी भाईचारा को मजबूत करें. रंगों का यह त्योहार होली आप सबको बहुत बहुत मुबारक हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version