नये साल पर करें बिहार के इन जगहों की सैर, पर्यटन विभाग लाया है चार खास पैकेज

Happy New Year 2025: बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम इस पैकेज का दर 2700 रुपये निर्धारित किया गया है. इस पैकेज के तहत सैलालियों को बिहार के पावापुरी, ककोलत, नालंदा, राजगीर एवं बोधगया ले जाया जायेगा.

By Ashish Jha | December 30, 2024 9:17 AM
an image

Happy New Year 2025: पटना. नए साल को यादगार बनाने क लिए बिहार पर्यटन ने लोगों के लिए खास पैकेज की घोषणा की है. इस पैकेज के तहत पर्यटन विभाग लोगों को धार्मिक, संस्कृति, ज्ञान के साथ प्राकृतिक सौंदर्यीकरण से रू ब रू कराएगा. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने एक दिवसीय टूर पैकेज जारी किया है. इस पैकेज का दर 2700 रुपये निर्धारित किया गया है. इस पैकेज के तहत सैलालियों को बिहार के पावापुरी, ककोलत, नालंदा, राजगीर एवं बोधगया ले जाया जायेगा.इसकी बुकिंग बिहार पर्यटन विकास निगम के वेबसाइट या निगम के ऑफिस आर ब्लॉक स्थित जाकर कर सकते हैं.

सैलानियों के लिए चार तरह का पैकेज

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर सेचार तरह का पैकेज तैयार किया गया है. पहला पैकेज पटना से पावापुरी एवं ककोलत के लिए तैयार किया गया है. दूसरा पैकेज पटना दर्शन का है. इसके तहत गांधी सेतु, गांधी मैदान, बिहार संग्रहालय, गुरुगुद्धारा, बुद्ध स्मृति पार्क, गंगा मेरीन ड्राइव का है. दोनों पैकेज 27-27 सौ का है. वहीं, तीसरा पैकेज पटना, नालंदा, राजगीर के लिए तैयार किया गया है. इसमें 35 सौ शुल्क देने होंगे. वहीं चौथा पैकेज पटना से बोधगया, विष्णुपद मंदिर, महाबोधी मंदिर का तैयार किया गया है. इसके लिए 26 सौ रुपये लगेंगे.

नाश्ता और भोजन की खास व्यवस्था

पर्यटकों को बुकिंग करने पर यात्रा भ्रमण के साथ-साथ सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच, शाम को स्नैक्स, पानी का बोतल दिया जाएगा. यह एक दिन की यात्रा होगी. बुकिंग के दिन निगम कार्यालय से सुबह सात बजे बस खुलेगी, जो पूरे दिन भ्रमण कराकर रात आठ बजे तक वापस निगम कार्यालय छोड़ा जाएगा. ट्रेवलर वाहन से पर्यटकों को ले जाया जाएगा. इसके लिए पर्यटकों की संख्या 15 होनी चाहिए. उससे कम होने पर छोटे वाहनों से ले जाया जाएगा. वह थोड़ा महंगा होगा.

राजगीर का ग्लास ब्रिज का टिकट फुल

राजगीर का ग्लास ब्रिज, रोपवे, राजगीर जूसफारी, नेचर सफारी का टिकट दो जनवरी तक के लिए फुल है. पर्यटक इन जगहों पर जाएंगे, तो निराश होकर लौटना पड़ेगा. इन स्थलों पर क्रिसमस से लगातार काफी संख्या में पर्यटक सैर-सपाटे करने पहुंच रहे हैं. पर्यटक राजगीर जाते हैं तो इन स्थलों के अलावा दूसरा पर्यटक स्थल विश्व शांति स्तूप, घोड़ा कटोरा, वैभारगिरी पर्वत, पांडू पोखर, वेणुवन है.

Also Read: नए साल पर पटना की शाम होगी सुहानी, मरीन ड्राइव पर खास है इंतजाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version