
पटना सिटी. कंगन घाट पर चल रहे 11 दिवसीय गंगोत्सव की चौथी निशा में सोमवार को श्रद्धालु गंगा कला आरती देख भाव-विभोर हो उठे. हर-हर गंगे के जयघोष से कंगन घाट गूंज उठा. सनातनी गंगा फाउंडेशन व आइडीपीटीएस की ओर से आयोजित इस महोत्सव में गंगा आरती का नेतृत्व कैप्टन प्रवीण कुमार और शिशिर कुमार ने किया. आरती में कथक गुरु बक्शी विकास ने इसे बिहार की सांस्कृतिक पहचान बताया. भारतीय परिधान में सजी नृत्यांगनाओं ने भाव-भंगिमाओं से मां गंगा की आरती उतारी. भरतनाट्यम नर्तक रामचंद्रा गोल्डर व समूह ने ‘नटराज अंजलि’, ‘दुर्गा वंदना’ जैसी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. सांस्कृतिक सत्र में भोजपुर की छह वर्षीय नंदिका ने बिरजू महाराज की ठुमरी ‘सांवरा गिरधर मोहे मन भायो रे’ पर कथक नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया. मौके पर कलाकारों को सेवानिवृत डीएसपी विजय कुमार यादव, गंगा सेवा दल समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव गंगौल, महासचिव पंडित राजेश शुक्ल टिल्लु , सुजीत कसेरा, विकास राज जयसवाल व संयोजक सुजीत वर्मा ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है