हरियाणा EOU की पटना में छापेमारी, दो साइबर अपराधियों की तलाश में चल रही है रेड
EOU Raid: हरियाणा EOU की टीम पटना में दो साइबर अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. इन अपराधियों ने दिल्ली और हरियाणा के युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख से अधिक की ठगी की है.
By Abhinandan Pandey | January 26, 2025 8:11 AM
EOU Raid: हरियाणा आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम पटना में दो साइबर अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. इन अपराधियों ने दिल्ली और हरियाणा के युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख से अधिक की ठगी की है. पुलिस ने एक साइबर अपराधी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जिसकी निशानदेही पर टीम पटना पहुंची है. पटना के पीरबहोर और कदमकुआं थाने की पुलिस हरियाणा EOU की टीम को सहयोग कर रही है.
दो अपराधियों के ठिकानों पर चल रही छापेमारी
हरियाणा EOU की टीम को GM रोड के रहने वाले रौशन सिन्हा उर्फ राजेश और लोहानीपुर के रहने वाले कृष्ण कन्हैया उर्फ कमल की तलाश है. टीम ने दोनों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. लेकिन दोनों वहां मिले नहीं, मौके से फरार हो गए थे. दोनों अपराधियों के परिजनों से पूछताछ की गई है. गिरफ्तार सरगना पटना का बताया जा रहा है. इसके साथ ही हरियाणा पुलिस की एक टीम उड़ीसा और झारखंड में भी छापेमारी कर रही है.
बता दें कि हेमनारायण तिवारी को हरियाणा पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया है. हेमनारायण पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए दिल्ली गया था, लेकिन वहां वह साइबर अपराधियों के संपर्क में आया और जालसाज बन गया. पुलिस की जांच में पता चला है कि हेमनारायण ने अपने साथियों रौशन सिन्हा और कृष्ण कन्हैया के साथ मिलकर एक दर्जन से अधिक लोगों से ठगी की है. इन लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.