Video: पीएम मोदी के नाम पर हवन, पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद पटना में गूंजा जयकारा

Operation Sindoor: पाकिस्तान को करारा जवाब देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी कार्रवाई के समर्थन में पटना में हवन-पूजन का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में एकत्र होकर देश की सुरक्षा और मोदी के साहसिक नेतृत्व के लिए प्रार्थना की.

By Abhinandan Pandey | May 7, 2025 12:10 PM
an image

Operation Sindoor: पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यवाही और भारत की जवाबी कार्रवाई से उत्साहित होकर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया. पाकिस्तान की ओर से हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों में जोश और गर्व की भावना है. इसी खुशी में राजधानी के कई मंदिरों में भक्तजन एकत्र होकर नरेंद्र मोदी के नाम पर हवन कर रहे हैं.

श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा भारत की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है और जब भी देश पर संकट आया, उन्होंने कड़ा और निर्णायक कदम उठाया. लोगों ने हवन में आहुतियां देते हुए भगवान से प्रार्थना की कि मोदी यूं ही देश के दुश्मनों को करारा जवाब देते रहें और भारत की रक्षा में हमेशा अडिग रहें.

भारतीय सेवा संस्था ने किया हवन पूजन का आयोजन

हवन पूजन का आयोजन भारतीय सेवा संस्था की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, महिलाएं और युवाओं ने भाग लिया. श्रद्धालुओं ने कहा कि यह हवन केवल प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नहीं, बल्कि भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियों की सफलता के लिए भी है.

भारत अब चुप बैठने वाला देश नहीं…

लोगों ने कामना की कि भारत का हर ऑपरेशन सफल हो, और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब मिले. एक श्रद्धालु ने कहा, “मोदी जी ने यह साबित किया है कि भारत अब चुप बैठने वाला देश नहीं, बल्कि आतंक का डटकर मुकाबला करने वाला राष्ट्र है.”

मोदी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं…

पूरे आयोजन के दौरान “भारत माता की जय” और “मोदी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं” जैसे नारों से माहौल गूंजता रहा. आयोजकों ने बताया कि इस तरह के हवन पूजन आगे भी जारी रहेंगे ताकि देश के वीरों को मनोबल मिलता रहे.

Also Read: आज सब आए हैं, कल कितने लोग याद रखेंगे?… जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए JCO सुजीत की पत्नी ने क्या कहा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version