Heat Wave In Bihar: अलर्ट मोड में बिहार के तमाम अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया परामर्श

Heat Wave In Bihar: बिहार में रिकार्ड तोड़ भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने तमाम अस्पतालों को अलर्ट मोड में कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए भी परामर्श जारी किया है.

By Ashish Jha | May 30, 2024 7:59 AM
feature

Heat Wave In Bihar: पटना. स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेब मामले पर सभी अस्पतालों को अलर्ट रखने का आदेश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जन और डीपीएम इस पर आवश्यक सभी अस्पतालों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस बाबत सचिव ने सभी सिविल सर्जन और डीपीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और उन्हें अस्पतालों को अलर्ट रहने और गर्मी में होने वाली बीमारियों की इलाज की व्यवस्था दुरूस्त रखने का निर्देश दिया है.

सरकार का दक्षिण बिहार पर खास फोकस

सरकार का दक्षिण बिहार को लेकर खास फोकस है. इस इलाकों के अस्पतालों को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है. गया, शेखपुरा, नवादा जैसे जिलों में और अधिक सतर्कता के लिए कहा है. इन इलाकों में तापमान अधिक है.
दक्षिण बिहार में ही हीट वेब का अधिक प्रकोप हैं. अस्पतालों में दवा, बेड आदि की व्यवस्था रखनी है. जिससे मरीज आए तो उसका तुरंत इलाज शुरू हो जाय. सचिव ने अस्पतालों में गर्मी के दौरान की गई व्यवस्था की भी जानकारी ली. वैसे बड़े सरकारी अस्पतालों में लू से पीड़ित मरीजों की इलाज की व्यवस्था रखनी है, वहां बेड भी आरक्षित रखना है. पीएचसी में भी लू के मरीजों के लिए इलाज की व्यवस्था रखनी है.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया परामर्श

इधर, पूरे राज्य में चल रहे हिटवेब को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों के हित में परामर्श जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी परामर्श के अनुसार लोगों को लगातार हाइड्रेट बने रहने की सलाह दी जा रही है. इसके लिए लगातार पानी पीते रहने और घरों से बाहर निकलने पर साथ में पानी लेकर चलने की सलाह दी जा रही है. शुद्ध शीतल जल के साथ आम लोगों को ओआरएस के घोल का सेवन भी करने को कहा जा रहा है. ओआरएस के घोल घर में बनाने की जानकारी भी लोगों को दी जा रही है. जिसमें चीनी और नमक की मात्रा का प्रयोग करने को कहा जा रहा है. भीषण गर्मी के दौरान चाय और कोल्ड ड्रिंक से दूर रहने, खैनी-बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटका आदि को ना खाने की सलाह दी जा रही है.

Also Read: Heat Wave In Bihar: बिहार में जानलेवा हुई गर्मी, अब तक तीन लोगों की लू से मौत

10 बजे के बाद घरों से बाहर नहीं निकलें

स्वास्थ्य विभाग ने भीषण गर्मी के दौरान लोगों को 10 बजे के बाद घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही है. घरों से बाहर निकलने पर उन्हें हल्के रंग के सूती वस्त्र पहनने की सलाह दी जा रही है. लोगों को हीटवेव के लक्षण की पूरी जानकारी से भी अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है. भीषण गर्मी के दौरान दोपहर में लोगों को शारीरिक श्रम नहीं करने की सलाह दी जा रही है. भीषण गर्मी के दौरान अपने शरीर के साथ-साथ दोस्तों, परिजनों और पालतू पशु-पक्षियों के शरीर के हाइड्रेशन और उनके शीतलता के बारे में हमेशा पड़ताल करते रहने की सलाह भी दी जा रही है. इस दौरान स्वास्थ्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका पर लोगों को तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल जाकर डॉक्टर से सलाह लेने का परामर्श भी जारी किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version