सरकार का दक्षिण बिहार पर खास फोकस
सरकार का दक्षिण बिहार को लेकर खास फोकस है. इस इलाकों के अस्पतालों को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है. गया, शेखपुरा, नवादा जैसे जिलों में और अधिक सतर्कता के लिए कहा है. इन इलाकों में तापमान अधिक है.
दक्षिण बिहार में ही हीट वेब का अधिक प्रकोप हैं. अस्पतालों में दवा, बेड आदि की व्यवस्था रखनी है. जिससे मरीज आए तो उसका तुरंत इलाज शुरू हो जाय. सचिव ने अस्पतालों में गर्मी के दौरान की गई व्यवस्था की भी जानकारी ली. वैसे बड़े सरकारी अस्पतालों में लू से पीड़ित मरीजों की इलाज की व्यवस्था रखनी है, वहां बेड भी आरक्षित रखना है. पीएचसी में भी लू के मरीजों के लिए इलाज की व्यवस्था रखनी है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया परामर्श
इधर, पूरे राज्य में चल रहे हिटवेब को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों के हित में परामर्श जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी परामर्श के अनुसार लोगों को लगातार हाइड्रेट बने रहने की सलाह दी जा रही है. इसके लिए लगातार पानी पीते रहने और घरों से बाहर निकलने पर साथ में पानी लेकर चलने की सलाह दी जा रही है. शुद्ध शीतल जल के साथ आम लोगों को ओआरएस के घोल का सेवन भी करने को कहा जा रहा है. ओआरएस के घोल घर में बनाने की जानकारी भी लोगों को दी जा रही है. जिसमें चीनी और नमक की मात्रा का प्रयोग करने को कहा जा रहा है. भीषण गर्मी के दौरान चाय और कोल्ड ड्रिंक से दूर रहने, खैनी-बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटका आदि को ना खाने की सलाह दी जा रही है.
Also Read: Heat Wave In Bihar: बिहार में जानलेवा हुई गर्मी, अब तक तीन लोगों की लू से मौत
10 बजे के बाद घरों से बाहर नहीं निकलें
स्वास्थ्य विभाग ने भीषण गर्मी के दौरान लोगों को 10 बजे के बाद घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही है. घरों से बाहर निकलने पर उन्हें हल्के रंग के सूती वस्त्र पहनने की सलाह दी जा रही है. लोगों को हीटवेव के लक्षण की पूरी जानकारी से भी अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है. भीषण गर्मी के दौरान दोपहर में लोगों को शारीरिक श्रम नहीं करने की सलाह दी जा रही है. भीषण गर्मी के दौरान अपने शरीर के साथ-साथ दोस्तों, परिजनों और पालतू पशु-पक्षियों के शरीर के हाइड्रेशन और उनके शीतलता के बारे में हमेशा पड़ताल करते रहने की सलाह भी दी जा रही है. इस दौरान स्वास्थ्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका पर लोगों को तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल जाकर डॉक्टर से सलाह लेने का परामर्श भी जारी किया गया है.