Bihar Weather Report: बिहार में गर्मी का तेवर अब और सख्त होने वाला है. मौसम के कड़क रवैये को देखते हुए अब सरकार ने भी स्कूलों और अस्पतालों के लिए विशेष तैयारी शुरू कर दी है. अप्रैल से लेकर जून तक अब प्रचंड लू की मार का सामना लोगों को करना होगा. इसबार सामान्य से काफी अधिक गर्मी पड़ेगी. पूरा बिहार लू की चपेट में आएगा. कुछ जिलों में हीट वेब की मार अधिक पड़ेगी. लोगों को सतर्क किया गया है.
बिहार में हीट वेब की मार होगी शुरू
आइएमडी रिपोर्ट में मौसम पूर्वानुमान को लेकर बताया गया कि बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में अप्रैल महीने में प्रचंड लू चल सकती है. लू (Heat Wave In bihar) इसबार अधिक दिनों तक झेलना पड़ सकता है. करीब तीन से चार दिनों तक लू की मार दिखेगी. पश्चिमी बिहार में लू की मार अधिक पड़ेगी. यानी गोपालगंज, सारण, सीवान, वैशाली, और पश्चिम चंपारण समेत अन्य जिलों में गर्मी का कहर अधिक मारक होगा. शेष जगहों पर भी लू की दस्तक दिखेगी.
ALSO READ: रिटायर होने वाले हैं एस. सिद्धार्थ समेत बिहार के 5 IAS अफसर, मुख्य सचिव की भी सेवा इसी साल होगी खत्म
लू की चपेट में आएगा पूरा बिहार
बिहार का हर एक जिला इसबार लू की मार को झेलेगा. कहीं अधिक तो कहीं कम दिनों तक इसका प्रकोप दिखेगा. बिहार में तापमान अब 40 डिग्री के करीब रह रहा है. मार्च में ही बिहार के कुछ जिलों में 40 से 41 डिग्री के पार तापमान दर्ज हो चुका है.
बिहार का तापमान
सोमवार को सबसे अधिक गर्म जिला गोपालगंज रहा जहां 38.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, छपराख् बक्सर, पटना, भागलपुर, बांका, जमुई, शेखपुरा, सुपौल, मधेपुरा और पूर्णिया समेत अन्य कई जिलों में 35 डिग्री से ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.
पटना का मौसम कैसा रहेगा?
राजधानी पटना में भी गर्मी की मार बढ़ चुकी है. आने वाले दिनों में भी 36 से 37 डिग्री तक तापमान दर्ज किए जाने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, किसी तरह की चेतावनी अभी नहीं है. हालांकि 3 अप्रैल को बक्सर, रोहतास और कैमूर में वज्रपात की संभावना है. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने के भी आसार इन जिलों में हैं.