संवाददाता,पटना इस महीने में पश्चिमी बिहार में हीट वेव (लू ) की आशंका सामान्य से अधिक है. यहां लू वाले दिनों की संख्या दो से तीन दिन तक संभावित है. राज्य के शेष हिस्सों में उच्चतम तापमान सामान्य या सामान्य से कुछ अधिक रह सकता है. हालांकि मई में यहां लू की आशंका का पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है. इस तरह पिछले साल की तुलना में मई कुछ कम तपेगा. यह राहत की बात है. आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार मई में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार है. यह संभावना सामान्य से 40 प्रतिशत अधिक तक हो सकती है. राज्य के पूर्वी हिस्से में उच्चतम तापमान मई में सामान्य से कम और उत्तर-मध्य भागों में सामान्य और शेष हिस्से में उच्चतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं. मई माह में सामान्य बारिश होने की संभावना हे. इस साल मार्च और अप्रैल में राज्य में बरसात सामान्य से अधिक रही है.
संबंधित खबर
और खबरें