Patna News : लू पीड़ित एसी एंबुलेंस से जायेंगे अस्पताल

राज्य में लू के प्रकोप से बचाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि लू पीड़ितों को एसी एंबुलेंसों में इलाज के लिए अस्पताल लाया जायेगा.

By SANJAY KUMAR SING | April 8, 2025 2:04 AM
feature

संवाददाता,पटना : राज्य में लू के प्रकोप से बचाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि लू पीड़ित मरीजों को वातानुकूलित (एसी) एंबुलेंसों में इलाज के लिए अस्पताल लाया जायेगा. इसको लेकर विभाग ने सभी एंबुलेंसों में एसी को ठीक करने और उसमें आवश्यक दवाएं रखने का निर्देश दिया गया है. मरीजों को अस्पताल लाने के लिए दो प्रकार के डायल 102 एंबुलेंस बेड़े में शामिल हैं. इनमें 777 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और 562 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जल्द ही 440 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 102 में शामिल किया जा रहे हैं.

अधिक गर्मी

बिहार में अप्रैल माह में पड़ने वाली गर्मी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने गर्मी एवं लू से बचाव के लिए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा तैयार हिट वेब के आलोक में संबंधित विभागों को तैयारी करने का दिशा-निर्देश दिया है. विभाग ने परिवहन विभाग को कहा है कि लू के दौरान जहां तक संभव हो,वाहनों का परिचालन कम से कम किया जाये.वहीं,11 बजे से साढ़े तीन बजे तक सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों के परिचालन को नियंत्रित किया जायेगा, तो लू से लोगों को बचाया जा सकता है.

गर्मी में होने वाली बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मूड पर है. एइएस-जेइ (मस्तिष्क ज्वर-चमकी बुखार) संक्रमण और लू यानी हीट वेव पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने एवं इसके कुशल प्रबंधन को लेकर गर्दनीबाग स्थित डीएचएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसमें सुबह आठ से लेकर अगले दिन सुबह आठ बजे तक यानि 24 घंटे तक डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है. सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि एइएस-जेइ व हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी करते हुए अलग से एक कंट्रोल रूम बना दिया गया है. इस कंट्रोल रूम का नंबर 0612-2951964 पर फोन कर बीमारी संबंधित जानकारी ले सकते हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक डॉ रवि प्रकाश, डॉ रजनीकांत विकल, दोपहर 2 बजे से रात आठ बजे तक और डॉ रविशंकर कुमार रात आठ से सुबह आठ बजे तक ड्यूटी पर रहेंगे. डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि डीएम की ओर कहा गया है कि जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सभी व्यवस्था अपडेट रखें. सभी अस्पतालों में वार्ड, बेड और दवा की पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version