Rain Alert: तीन घंटे रहें सतर्क! बिहार के 23 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Rain Alert: बिहार के 23 जिलों में अगले तीन घंटे के दौरान भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
By Anand Shekhar | September 28, 2024 4:07 PM
Rain Alert: बिहार में मॉनसून की विदाई से पहले एक बार फिर से बारिश का दौर जारी है. उत्तर-पश्चिम बिहार से गुजर रही ट्रफ लाइन के कारण नेपाल की तलहटी और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. वहीं अब भारतीय मौसम विभाग के पटना विज्ञान केंद्र ने तत्कालिक पूर्वानुमान जारी कर कम से कम 23 जिलों में जोरदार बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन घंटे के दौरान पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, कैमूर, गया, जमुई, दरभंगा, मधुबनी, नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, रोहतास, शेखपुरा, मुंगेर, सहरसा और मधेपुरा जिले के कुछ भागों में झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
40-50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवाएं
आईएमडी के अनुसार इन सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम में होने वाले इस बदलाव को देखते हुए आईएमडी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
लोगों से सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बारिश के दौरान वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों को घर में रहने की सलाह दी है. बारिश के वक्त यदि आप किसी खुले स्थान पर हो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण ले लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखें. किसानों को भी मौसम ठीक होने तक खेत में न जाने की सलाह दी गई है.
राज्य में आमतौर पर 30 सितंबर से मानसून की वापसी होती है, लेकिन मौजूदा स्थिति के अनुसार इसमें कुछ समय लग सकता है. फिलहाल उत्तर-पश्चिम बंगाल में हवा का कम दबाव बना हुआ है, जिसका असर अगले 24 घंटों में देखने को मिल सकता है. इससे राज्य की विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है.
इस वीडियो को भी देखें: कोसी-सीमांचल में बारिश से बिगड़े हालात
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.