Heavy Rainfall: बिहार में ठनका से फिर हुई मौत, मौसम विभाग ने लोगों से की खास अपील
Heavy Rainfall: बिहार की राजधानी पटना और हाजीपुर में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है. इस दौरान कई जगहों पर ठनका भी गिरा है. इसी क्रम में ठनके की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी की है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 28, 2025 9:10 AM
Heavy Rainfall: बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच रविवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश देखने को मिला. पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में घंटों तक बारिश हुई. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पटना के नदी थाना क्षेत्र में एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है. फतुहा प्रखंड के मोजीपुर में आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. इसके साथ ही बगहा में भी तेज बारिश देखने को मिली है. कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं. हाजीपुर के सहदेई थाना क्षेत्र में भी रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई है. जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
बगहा में गिरे ओले
बगहा के वाल्मीकिनगर में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे हैं. इस दौरान तीन नंबर पहाड़ पर एक विशालकाय पेड़ गाड़ी पर गिर गया. इससे गाड़ी में बैठे कुछ लोग घायल हो गए हैं. घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौसम विभाग ने क्या बताया?
29 अप्रैल से हवाओं की रफ्तार में मामूली गिरावट आने की संभावना है, लेकिन बांका, भागलपुर, खगड़िया समेत उत्तरी बिहार के इलाकों में बारिश और बादलों की गरज बनी रहेगी. मौसम विभाग ने आम नागरिकों से खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है और किसानों को फसल सुरक्षा के उपाय करने को कहा है. मौसम विभाग के अनुसार, इस समय प्रदेश में पुरवा हवाएं सक्रिय हैं, जो नमी लेकर आ रही हैं. इसके चलते प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम में बदलाव हो रहा है. अगले दो दिनों तक यानी 30 अप्रैल तक बिहार के कई जिलों में तेज हवा और बारिश की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.