राज्य के स्टार्ट अप को वित्तीय मदद दिलाने अप्रवासी बिहारियों ली जायेगी मदद

प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतिश मिश्र ने कहा है कि विभाग की मंशा है कि बिहार के स्टार्टअप्स की वित्तीय मदद के लिए दुनिया के तमाम देशों में रह रहे बिहारी लोगों (अप्रवासी) से मदद ली जाये.

By DURGESH KUMAR | July 1, 2025 7:19 PM
an image

-जरूरत पड़ी तो स्टार्ट अप पॉलिसी में करेंगे बदलाव ::::स्टार्टअप स्पार्क 2.0”””””””” का उद्घाटन::: संवाददाता,पटना प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतिश मिश्र ने कहा है कि विभाग की मंशा है कि बिहार के स्टार्टअप्स की वित्तीय मदद के लिए दुनिया के तमाम देशों में रह रहे बिहारी लोगों (अप्रवासी) से मदद ली जाये. उनकी मदद से हमारे स्टार्ट अप देश और दुनिया में छा सकते हैं. हम उनके बीच अपने स्टार्ट अप की छवि प्रस्तुत कर उनसे समर्थन पा सकते हैं. उन्होंने विभागीय अफसरों से कहा है कि इसके लिए स्टार्ट अप का ऑन लाइन डेटा स्पेस तैयार करें. उन्होंने यह बात विभाग के सम्मेलन कक्ष में मंगलवार को आयोजित बी हब बीएसएफसी और आइआइटी पटना के इन्क्यूबेशन सेंटर के सहयोग से ””””””””स्टार्टअप स्पार्क 2.0”””””””” कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान कही. उन्होंने अपनी शीर्ष विभागीय अफसरों की मौजूदगी में पांच स्टार्टअप के मॉडल की लांचिंग की. स्पार्क 2.0 निवेश विजेताओं को भी पुरस्कार स्वरूप चेक प्रदान किए गए. उद्योग मंत्री ने मिश्र ने कहा कि विकसित भारत में बिहार की अहम भूमिका होगी. हम अपनी वर्तमान की जरूरतों के हिसाब से नयी स्टार्टअप पॉलिसी बनाने पर विचार कर रहे हैं. खुशी की बात है कि पिछले एक साल में एक हजार से अधिक स्टार्टअप पंजीबद्ध हुए हैं. इस दौरान विभागीय अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के युवाओं को अपनी स्किल और आइडिया के आधार पर अपने स्टार्ट अप को बड़ी ऊंचाई देनी चाहिए. कहा कि सरकार के पास इसके लिए फंड की कमी नहीं है. आपको इसके लिए मौजूद अवसरों का लाभ उठाना चाहिए. हस्तशिल्प एवं रेशम निदेशक निखिल धनराज निप्पणीकर ने इस दौरान स्टार्ट अप के बारे में पूरी जानकारी से अवगत कराया. कहा कि 1522 स्टार्टअप पंजीबद्ध है. उद्योग निदेशक मुकुल कुमार गुप्ता ने भी बिहार के युवाओं की इस दिशा में बढ़ रही रुचि के बारे में चर्चा की. तकनीकी विकास निदेशक शेखर आनंद और आइआइटी पटना के डॉ सुधीर कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. —इन पांच स्टार्ट अप्स के ये प्रदर्शित किये गये उत्पाद —- – भोजपट्टा एग्रीप्रेन्योर प्रा लि. (नितीश कुमार) – शून्य कार्बन उत्सर्जन ड्रायर -क्रेडिटबकेट टेक्नोलॉजीज प्रा लि. (सौरव सुमन) – पेमेंट साउंडबॉक्स टूल्स -हाइप्रो टेक प्रा लि (अभिषेक कुमार) – सर्विलांस ड्रोन -एआर ऑनलाइन सर्विस प्रा लि (अमन रंजन) – वर्चुअल फैशन ऐप -कंसेप्ट ऑफ सुपर फूड्स एलएलपी (श्रवण कुमार) – मखाना आधारित खाद्य उत्पाद

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version