प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ आलाकमान ने की दिल्ली में बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर अहम बैठक की.

By RAKESH RANJAN | July 15, 2025 1:42 AM
an image

खरगे और राहुल ने कांग्रेसी नेताओं को दिया निर्देश- स्थानीय मुद्दों को चुनावी एजेंडे से जोड़ें

संवाददाता,पटना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर अहम बैठक की. बैठक में कांग्रेस आलाकमान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चुनावी मुद्दे जनता के रोजमर्रा के जीवन से जुड़ने चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि अब समय बहुत कम बचा है. संगठन के हर नेता और कार्यकर्ता को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना होगा. हमारा लक्ष्य केवल चुनाव लड़ना ही नहीं, बल्कि जीत सुनिश्चित करना होना चाहिए. इस अहम बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और एआइसीसी प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने अब तक की तैयारियों की रिपोर्ट, संभावित उम्मीदवारों के आवेदन और सीटों के चयन से जुड़ी जानकारी भी प्रस्तुत की. कन्हैया कुमार ने भी बैठक में जमीनी हालात और युवाओं के मुद्दों पर फीडबैक दिया. करीब चार घंटे चली इस मैराथन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, राज्यसभा सांसद डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, सांसद रंजीत रंजन, तारिक अनवर, मनोज कुमार, मो जावेद सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

कांग्रेस की बैठक में पप्पू यादव भी हुए शामिल

निर्दलीय लोकसभा सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी इस बैठक में शामिल हुए. मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें राज्य विधानसभा चुनाव में जो भूमिका देगी उसे निभाएंगे. कांग्रेस मुख्यालय में बिहार चुनाव को लेकर हुई किसी बैठक में पप्पू यादव पहली बार शामिल हुए हैं. कुछ दिन पहले ही पटना में एसआइआर के खिलाफ मार्च के दौरान पप्पू यादव को महागठबंधन के नेताओं वाले ट्रक पर नहीं चढ़ने दिया गया था. उस ट्रक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सवार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version