खुद-ब-खुद खाली स्लॉट में पार्क हो जाएगी कार
इस अत्याधुनिक पार्किंग में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का उपयोग किया गया है. वाहन चालक को केवल कार्ड स्कैन करना होगा, इसके बाद कार खुद-ब-खुद खाली स्लॉट में जाकर पार्क हो जाएगी. इसी तरह, पार्किंग से निकलते समय भी यह सिस्टम स्वचालित रूप से कार्य करेगा. इसका ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है और अब इसे आम जनता के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है. पार्किंग शुल्क 20 रुपये प्रति घंटे तय किया गया है.
दोनों पार्किंग स्थलों को एक फुट ओवर ब्रिज से जोड़ा जाएगा
दोनों प्रमुख पार्किंग स्थलों- मौर्या लोक और बुद्ध मार्ग को एक एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के ज़रिए जोड़ा गया है ताकि लोगों को सुगम आवागमन मिल सके. बुद्ध मार्ग स्थित पार्किंग तक वाहन आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए तारामंडल के सामने वाली सड़क को स्ट्रीट वेंडरों से खाली कराया गया है. साथ ही, इस मार्ग पर दो अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार भी बनाए जा रहे हैं.
156 कारों के लिए स्ट्रक्चर तैयार
मिली जानकारी के अनुसार, 156 कारों के लिए स्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है. इसके अलावा, पटना स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के तीन प्रमुख स्थानों- बोरिंग रोड चौराहा, मौर्या लोक परिसर और कदमकुआं वेंडिंग ज़ोन में हाइड्रोलिक बाइक पार्किंग का भी प्रस्ताव पास कर दिया गया है. इन स्थानों पर निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं और अधिकतम 9 महीने में यहां भी हाईटेक बाइक पार्किंग सुविधा चालू हो जाएगी.
Also Read: बेऊर जेल में अनंत सिंह के साथ थे रीतलाल! आपराधिक नेटवर्क तोड़ने को भेजा गया भागलपुर जेल, प्रशासन ने दी थी ये रिपोर्ट