बिहार में फिल्म बनाइए, चार करोड़ तक का अनुदान पाइए, फिल्म प्रोत्साहन नीति से निर्माताओं को होंगे कई फायदे

बिहार में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को मंजूरी दे दी है. बिहार में लंबे समय से इसकी मांग हो रही थी. इस नीति के तहत बिहार सरकार फिल्म निर्माण के लिए सब्सिडी देगी, जो देश में सर्वशिक है. इसके अलावा भी इस नीति के तहत कई अन्य सुविधाएं मिलेगी.

By Anand Shekhar | July 19, 2024 6:51 PM
an image

Bihar Film Promotion Policy: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को मंजूरी दे दी गई है. इस नीति के तहत अब राज्य में फिल्म निर्माण की राह आसान हो जाएगी. इस नीति के तहत फिल्म निर्माताओं को अनुदान, शूटिंग खर्च में सब्सिडी, फिल्म कलाकारों के लिए सुरक्षा व्यवस्था और सभी शूटिंग अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का प्रावधान होगा.

2 से 4 करोड़ तक का अनुदान

इस नीति के तहत राज्य में हिंदी और क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता और अनुदान दिया जाएगा. अनुदान के रूप में 2 करोड़ रुपये से 4 करोड़ रुपये तक की राशि दी जाएगी, जो पूरे देश में सबसे अधिक है. यह सहायता सभी प्रकार की फिल्मों जैसे फीचर फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, टीवी सीरियल और ओटीटी के निर्माण के लिए दी जाएगी. बशर्ते की फिल्म की 75 फीसदी शूटिंग बिहार में होनी चाहिए.

सिंगल विंडो सिस्टम और फिल्म फैसिलिटेशन सेल का गठन

इस नीति के तहत बिहार राज्य में फिल्म निर्माण एवं अनुदान भुगतान की प्रक्रिया को सुचारू एवं पारदर्शी बनाने के लिए “सिंगल विंडो सिस्टम” बनाया जाएगा. इसके अलावा फिल्म फैसिलिटेशन सेल का गठन किया जाएगा, जिसमें फिल्म उद्योग से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों को शामिल किया जाएगा.

मिलेंगे रोजगार के अवसर

फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 कैबिनेट से पास होने के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उपमुख्यमंत्री सह कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस नीति का उद्देश्य राज्य की पौराणिक सांस्कृतिक विरासत और समृद्ध परंपराओं को फिल्म के माध्यम से प्रचारित करना और राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं में उत्कृष्ट फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देना, फिल्म निर्माण के लिए आधारभूत संरचना और रोजगार के अवसरों का विकास करना, फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देना है. इस क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित करना और प्रोत्साहित करने के अलावा राज्य में फिल्म शूटिंग की अनुमति की प्रक्रिया को आसान बनाना है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 के अंतर्गत फिल्म उद्योग और इससे जुड़े व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा देने और उसके प्रचार प्रसार के लिये भी अनुदान दी जायेगी. इस नीति के अंतर्गत फिल्म निर्माता को राज्य के राज्य में फिल्मों के आधिकारिक फिल्मांकन हिंदी और क्षेत्रीय भाषा में किए जाने पर कई प्रकार की वित्तीय सहायता सरकार द्वारा दी जाएगी.

फिल्म निर्माताओं को क्या होगा फायदा

  • देश में सबसे अधिक अनुदान की व्यवस्था
  • 2 से चार करोड़ रुपए तक का मिलेगा अनुदान
  • शूटिंग के लिए सिंगल विंडो सिस्टम
  • फिल्मों की शूटिंग के खर्च में सब्सिडी
  • फिल्म फैसिलिटेशन सेल का गठन
  • फिल्मी कलाकारों के लिए सुरक्षा व्यवस्था
  • बिहार से जुड़े विषयों पर फिल्म बनाने में सहजता

Also read: बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, तांती-ततवा अनुसूचित जाति से बाहर, आरक्षण का लाभ भी होगा वापस

हार्दिक-नताशा ने लिया तलाक लेने का फैसला, किसके पास रहेगा बेटा अगस्त्य

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version