बिजली आपूर्ति में हुई बाधा तो नपेंगे अधिकारी

बिजली आपूर्ति में हुई बाधा तो नपेंगे अधिकारी

By Mithilesh kumar | May 2, 2025 7:38 PM
an image

संवाददाता,पटनाउर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने बिजली अधिकारियों को कहा है कि बिजली आपूर्ति में किसी तरह की बाधा अस्वीकार्य है. आंधी और बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति बहाल रखने की रणनीति को लेकर शुक्रवार को विद्युत भवन, पटना में ऊर्जा सचिव ने उच्चस्तरीय बैठक की. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बिजली आपूर्ति में लोड शेडिंग, पावर शॉर्टेज या तकनीकी खराबी की वजह से किसी भी प्रकार की बाधा बिल्कुल अस्वीकार्य है. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा हो रही है और ऊर्जा विभाग को इस संबंध में कड़े निर्देश मिले हैं.

कोई भी गड़बडी हुई तो तत्काल उच्च अधिकारी को दें जानकारी

ऊर्जा सचिव ने फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि 11 केवी फीडर में एक घंटे से अधिक ब्रेकडाउन होता है, तो इसकी जानकारी तत्काल निदेशक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) एवं मुख्य अभियंता (मुख्यालय) को दी जाये. उन्होंने यह भी कहा कि फीडर आउटेज रोकने के लिए नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जाये. किसी भी डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर को बिना निगरानी नहीं छोड़ा जाये. इसके अलावा ब्रेकडाउन स्थल पर कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहेंगे. सभी 11 एवं 33 केवी फीडर की मॉनिटरिंग अधीक्षण अभियंता द्वारा की जाएगी.

आमलोगों को नहीं हो कोई परेशानी

श्री पाल ने विशेष रूप से कहा कि शाम के समय बिजली आपूर्ति की निरंतरता को प्राथमिकता दी जाये, ताकि उपभोक्ताओं को असुविधा न हो. साथ ही, उन्होंने उपभोक्ता सेवा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के कॉल सम्मानपूर्वक और समय पर अटेंड किये जायें.बिना पूर्व जानकारी के शटडाउन नहीं लिया जाये.

पर्याप्त मात्रा में रहेगा जरूरी उपकरण

बैठक में श्री पाल ने आपात स्थितियों से निपटने हेतु स्ट्रैटेजिक लोकेशन पर पोल की व्यवस्था और स्टोरहाउस में आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. इसके आलावा सेक्शन ऑफिस में जरूरी सामान जैसे जंपर, तार, इंसुलेटर आदि पर्याप्त संख्या में रखने को कहा। साथ ही, उन्होंने एक इन-हाउस ऐप विकसित करने के निर्देश भी दिए, जिससे स्टॉक में उपलब्ध सामग्रियों को रियल-टाइम में देखा जा सके और फील्ड स्टाफ को अधिकृत रूप से सामग्री निर्गत की जा सके.

सीनियर अधिकारी रहे मौजूद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version