फराह खान के बयान ‘होली छपरियों का त्योहार’ पर बिहार में भी बवाल, हिंदू शिव भवानी सेना ने दर्ज कराई FIR

Farah Khan Controversy: बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर फराह खान के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह एफआईआर हिंदू शिव भवानी सेना की ओर से दर्ज कराई गई है.

By Anand Shekhar | February 23, 2025 6:19 PM
an image

Farah Khan Controversy: बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान के एक बयान को लेकर बिहार में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. फराह खान ने कथित तौर पर टिप्पणी की थी कि ‘होली छपरियों का त्योहार है’, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इसे हिंदू धर्म और होली का अपमान बताया है और उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. फराह खान के इस बयान से नाराज हिंदू शिव भवानी सेना ने पटना के कोतवाली थाने में फराह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

क्या है आवेदन में?

हिंदू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा, ‘मैं हिंदू शिव भवानी सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह उर्फ ​​रुद्र अपने संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ सूचित कर रहा हूं कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता फराह खान ने हिंदू धर्म के पवित्र त्योहार होली पर अपमानजनक टिप्पणी की है. फराह खान के बयान से न केवल हमारी व्यक्तिगत भावनाओं को ठेस पहुंची है बल्कि उनके बयान से करोड़ों हिंदू समुदाय की भावनाएं भी आहत हुई हैं. कृपया उपरोक्त मामले को गंभीरता से लें और फराह खान के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.’

इसे भी पढ़ें: Video: IIT बाबा को तेज प्रताप यादव का जवाब, बोले- ढोंगी है, पाकिस्तान के खिलाफ जीतेगा भारत

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी किया ट्रोल

दरअसल फराह खान एक कुकिंग रियलिटी शो को जज कर रही हैं. इसके एक एपिसोड के दौरान उन्होंने होली के त्योहार को लेकर एक टिप्पणी की. जो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी और उनका एक वीडियो क्लिप शेयर कर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर ने फराह खान पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया. जिसके बाद हिंदुस्तानी भाऊ (विकास पाठक) ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें: PM Modi: बिहार को सौगात देने आ रहे पीएम मोदी, कर सकते हैं बड़ा ऐलान, सजधज कर तैयार भागलपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version