बिहार में 100 करोड़ से ऐतिहासिक मंदिरों और धरोहरों का होगा विकास, जानें किन परियोजनाओं को मिली मंजूरी

Bihar Tourism: बिहार में 8 ऐतिहासिक मंदिरों और धरोहरों के विकास के लिए राज्य सरकार ने राशि मंजूर कर दी है. इन योजनाओं की घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान की थी.

By Anand Shekhar | February 25, 2025 12:16 PM
an image

Bihar Tourism: बिहार सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. राज्य के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी दी कि सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के तहत 8 प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास को मंजूरी दी गई है. इन परियोजनाओं पर कुल 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

पर्यटन विभाग द्वारा जिन स्थानों के विकास को मंजूरी दी गई है. उनमें पटना, भोजपुर, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और जमुई जिले में स्थित धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व वाले स्थान ज्यादा हैं.

इन परियोजनाओं को मिली मंजूरी

  • मुंगेर के ऋषि कुंड को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. इस योजना की अनुमानित लागत 21 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक है.
  • शेखपुरा के बरबीघा में सामस विष्णुधाम मंदिर क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. इस योजना की अनुमानित लागत करीब 14 करोड़ 99 लाख रुपये होगी.
  • पटना जिले के दुल्हिन बाजार स्थित उलार सूर्य मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. इस पर 14 करोड़ 98 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
  • भोजपुर के तरारी प्रखंड अंतर्गत देव गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर को 14 करोड़ 78 लाख 88 हजार रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किया जाएगा.
  • पटना साहिब स्थित मंगल तालाब को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए 14 करोड़ 05 लाख 37 हजार रुपये की अनुमानित लागत को मंजूरी दी गई है.
  • पटना के बाढ़ स्थित उमानाथ मंदिर परिसर में पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जाएगा. इस पर अनुमानित लागत 13 करोड़ 89 लाख 79 हजार रुपये होगी.
  • जमुई के पतनेश्वर धाम को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. इसके लिए 9 करोड़ 89 लाख 30 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे.
  • लखीसराय के सतसंडा पहाड़ी पर पर्यटक सुविधाओं के विकास के लिए अनुमानित लागत 6 करोड़ 83 लाख 10 हजार रुपए होगी.

यह भी पढ़ें: बिहार में बस से मिले 40 लाख के बंद हो चुके नोट, नोटों के मालिक तक पहुंचने में जुटी पुलिस

क्या बोले पर्यटन मंत्री

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने इस संबंध में कहा, ‘मुझे खुशी है कि पर्यटन विभाग बिहार के विभिन्न स्थानों में पर्यटन के विकास की दिशा में लगातार काम कर रहा है. पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं से बिहार में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी जिसका बिहार की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.’

यह भी पढ़ें: Video: पीएम मोदी की रैली में भागलपुर SSP जब खुद करने लगे बैरिकेडिंग, सुपर एक्टिव दिखे IPS हृदयकांत

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1042_post_3289209
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version