हिस्ट्रीशीटर बदमाश कल्लू पासवान पटना से गिरफ्तार, दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का है आरोप
Bihar Crime: नवादा थाना की पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश कल्लू पासवान को पटना से गिरफ्तार किया है. कल्लू पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म के भी आरोप हैं.
By Abhinandan Pandey | February 8, 2025 9:50 AM
Bihar Crime: नवादा थाना की पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश कल्लू पासवान उर्फ विशाल कुमार को गिरफ्तार किया. कल्लू पर स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है. इस कुख्यात की गिरफ्तारी पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव क्षेत्र से हुई है. पकड़ा गया कल्लू पासवान नवादा थाना के बहीरो मोहल्ला का निवासी है.
पांच महीने से पुलिस कर रही थी तलाश
बता दें कि करीब पांच महीने से पुलिस तलाश कर रही थी. उसके विरुद्ध नवादा थाना में वर्ष 2020 से लेकर 2024 के बीच करीब दस केस मिले हैं. इसमें सर्वाधिक छह केस वर्ष 2021 में अलग-अलग अधिनियम से जुड़े मिले हैं. लूट, हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के अलावा चोरी से जुड़े मामले में चार्जशीटेड रहा है. कल्लू पासवान के विरुद्ध 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
इससे पहले 19 नवंबर 2024 को पुलिस ने इस केस में बहीरो निवासी गुलशन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मालूम हो कि 17 अक्टूबर 2024 को नामजद आरोपितों ने दसवीं कक्षा की एक छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर एक जगह ले गए थे और उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसे लेकर छात्रा ने संबंधित थाना में दो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई थी. पुलिस ने पोक्सो एवं दुष्कर्म एक्ट के तहत प्राथमिकी की थी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.