बिहार के इन 14 स्टेशनों पर बनेगा होल्डिंग एरिया, यहां जानिए यात्रियों को मिलेंगी क्या कुछ सुविधाएं

Railway Station in Bihar: दानापुर मंडल में चल रहे पुनर्विकास कार्य की वजह से यात्रियों की सहूलियत के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थायी तौर पर होल्डिंग एरिया बनाने की तैयारी की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार  कुल 14 स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य किया जाएगा.

By Rani | July 22, 2025 1:33 PM
an image

Railway Station in Bihar: दानापुर मंडल में चल रहे पुनर्विकास कार्य की वजह से यात्रियों की सहूलियत के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थायी तौर पर होल्डिंग एरिया बनाने की तैयारी की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार  कुल 14 स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य किया जाएगा. इनमें पाटलिपुत्र जंक्शन, आरा, जहानाबाद, राजगीर, बिहारशरीफ, जमुई सहित सात स्टेशन शामिल हैं. जिसमें से सबसे अधिक भीड़ वाले 7 स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया बनाने का फैसला लिया गया है.

यात्रियों को होती है प्लेटफॉर्मों पर बैठने की दिक्कत

बता दें कि पुनर्विकास के तहत चल रहे काम की वजह से यात्रियों को प्लेटफॉर्मों पर बैठने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां जगह की कमी के कारण यात्रियों को इधर-उधर घूमना पड़ता है. इसी समस्या समाधान के लिए रेल प्रशासन की तरफ से यह कदम उठाने की तैयारी की गई है. रेलवे पुलिस की तरफ से भी कुंभ की तरह सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थाई होल्डिंग एरिया बनाने का अनुराध किया गया है.

होल्डिंग एरिया में होगी यह व्यवस्था

जान लें कि पैसेंजर होल्डिंग एरिया में यात्रियों की सुविधा के लिए कंप्यूटर आधारित उद्घोषणा प्रणाली स्थापित की जायेंगी. साथ ही लगातार ट्रेन के बारे में सूचनाएं प्रसारित होंगी. इसके अलावा अस्थायी टॉयलेट और पानी की भी व्यवस्था होगी, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन 14 स्टेशनों का हुआ चयन

बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दानापुर मंडल के 14 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का निर्णय लिया गया है. इसके तहत पहले चरण में 14 चयनित स्टेशनों में पाटलिपुत्र जंक्शन, आरा, बिहिया, रघुनाथपुर, डुमरांव, दिलदारनगर, जमुई, जहानाबाद, राजगीर, बिहारशरीफ, फतुहा, बाढ़, बख्तियारपुर और तारेगना स्टेशनों पर विकास कार्य किया जायेगा. जबकि आरा, बिहारशरीफ, जहानाबाद और राजगीर में काम तेजी से शुरू किया गया है.

इसे भी पढ़ें: अब अपराधियों की खैर नहीं: पटना में इन 50 जगहों पर रहेगी एएनपीआर कैमरे की नजर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version