Holi 2025: होली से पहले अंग क्षेत्र में बरसने लगा रंग, जानें भागलपुर में कब है होलिका दहन और होली?

Holi 2025 भागलपुर. धुरखेल व होली को लेकर पथ परिवहन निगम भागलपुर व प्राइवेट बसें प्रभावित रहेंगी. पथ परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार अमित ने बताया कि 13 मार्च को सिर्फ पूर्णिया रूट के लिए दिन में एक फेरा बसें चलेंगी.

By RajeshKumar Ojha | March 12, 2025 9:32 PM
an image

Holi 2025 अंग प्रदेश के शहरी क्षेत्र में होली का उमंग हर तरफ दिखने लगा है. एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाये जाने लगे हैं. बाजार भी चहक रहा है. विभिन्न संस्थानों में होली मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है. मीठे-तीखे व्यंजन परोसे जा रहे हैं. होरी गायी-बजायी जा रही है. जोगिरे की तान सुनायी दे रही है. होली के रंग में डूबे लोग अलमस्त लग रहे हैं.

होलिका दहन, कल से रंगों की होली

गोनूधाम मंदिर के पंडित पंकजाचार्य ने बताया कि 13 मार्च को मासांत है और पूर्णिमा तिथि का प्रवेश होगा. पूर्णिमा तिथि 13 मार्च को सुबह 10.12 बजे प्रवेश करेगी. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च को रात्रि काल में 10.47 बजे से शुरू हो जायेगा. इस वजह से 13 मार्च को धूरखेल मनाया जायेगा. 14 मार्च को कुलदेवता को सिंदूर अर्पण किया जायेगा और पात्री दान (पकवान का भोग) होगा. साथ ही होलिका उत्सव मनाया जायेगा. मिथिला व बनारस पंचांग में यही उल्लेख है. कुछ लोग होली चैत्र कृष्ण प्रतिपदा 15 मार्च को मनायेंगे.
 

आज 50 प्रतिशत बसें रहेंगी बंद, कल एक भी नहीं चलेगी

भागलपुर में धुरखेल व होली को लेकर पथ परिवहन निगम भागलपुर व प्राइवेट बसें प्रभावित रहेंगी. पथ परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार अमित ने बताया कि 13 मार्च को सिर्फ पूर्णिया रूट के लिए दिन में एक फेरा बसें चलेंगी. 14 मार्च को होली के दिन परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के मुकेश यादव ने बताया कि 13 मार्च को दिन में बसें नहीं चलेंगी. शाम में दो-तीन बसों का परिचालन होगा. 14 मार्च को होली के दिन परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा.

हर्बल कलर से खेलें होली

होली का त्योहार रंगों व खुशियों का होता है, लेकिन केमिकल मिले रंगों के प्रयोग से आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. केमिकल मिले रंगों, मिट्टी व धूल से आपकी त्वचा, आंखों व बालों को नुकसान पहुंच सकता है. अगर होली खेलने के दौरान लापरवाही हुई, तो समस्या बढ़ सकती है. केमिकल वाले रंगों से त्वचा पर खुजली, जलन और एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है, जो बाद में संक्रमण का कारण बन सकता है. वहीं सांस के गंभीर रोगियों को केमिकल मिले रंगों से परेशानी बढ़ सकती है. ऐसे में होली के दौरान औषधीय गुणों से भरपूर हर्बल रंगों को प्रयोग करें. साथ ही अपने और परिवार के सदस्यों को केमिकल के दुष्प्रभाव से बचायें.

त्वचा व बालों की करें सुरक्षा : चर्म रोग विशेषज्ञ

होली खेलने से पहले साबुन से त्वचा को साफ कर लें. इसके सूख जाने के बाद मॉइश्चराइजर या वैसलीन लगा लें. धूप में निकलने के दौरान हाथ व शरीर के खुले हिस्से में सनस्क्रीन लगा लें. रंग से बचाव के लिए शरीर को कपड़ों से ढकें. बाल की सुरक्षा के लिए टोपी पहनें. बड़े बाल वाले इसे बांध लें. होली खेलने के बाद साबुन या सैलिसिलक बॉडीवाश से शरीर के रंग साफ करें. इसके बाद फिर से मॉश्चोराइजर लगा दें. खूब पानी पिये और फल खायें. तेल व मसाले से परहेज करें.
डॉ राजीव रंजन, एसोसिएट प्रोफेसर, चर्म रोग विभाग, जेएलएनएमसीएच

ये भी पढ़ें.. तुम दूसरी शादी करके मुझे अपने साथ रख लो… पवन सिंह की पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

ये भी पढ़ें.. Bhojpuri Songs: बिहार में ‘डबल मीनिंग’ भोजपुरी गानों पर लगी रोक, इन गानों की बढ़ी मांग…

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल

ये भी पढ़ें.. जेपी गंगा पथ पर दीघा से दीदारगंज तक इस माह से दौड़ेगी गाड़ियां, अप्रैल में पूरे होंगे ये दस प्रोजेक्ट

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

ये भी पढ़ें.. पटना में इस कागजात के बिना नहीं होगा संपत्तियों की खरीद-बिक्री, नहीं कराया है तो करा लें फटाफट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version