Video: बिहार के शिक्षकों के साथ धुरखेल के दिन ये क्या हुआ? कीचड़ से सने तो गुस्से से तिलमिलाए दिखे

Bihar Video: बिहार में होली से एक दिन पहले धुरखेल के दिन जब सरकारी शिक्षकों को स्कूल आना पड़ा तो रास्ते में उन्हें धूल-कीचड़ से लेप दिया गया. जिससे वो गुस्साए दिखे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 13, 2025 1:39 PM
an image

Bihar Teacher News: बिहार में होली का खुमार अब पूरी तरह से चढ़ने लगा है. होली के एक दिन पहले यानी होलिका दहन के दिन बिहार के कई इलाकों में धुरखेल का भी प्रचलन है. धूल-मिट्टी एक-दूसरे को लगाकर लोग इसे मनाते हैं. बिहार के सरकारी शिक्षक इस दिन स्कूल जाने के दौरान बुरे फंसे. उन्हें भी रास्ते में युवकों ने मिट्टी और कीचड़ से भर दिया. कुछ शिक्षक जब स्कूल पहुंचे तो पहचान में भी नहीं आ रहे थे.

बुधवार को खुले रहे स्कूल, मशक्कत करके पहुंचे गुरुजी

दरअसल, बिहार के सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा चल रही है. लेकिन गुरुवार यानी 13 मार्च को परीक्षा का आयोजन नहीं कराया जा रहा है. हालांकि स्कूल को बंद नहीं किया गया था और इस दिन शिक्षकों को भी हर हाल में स्कूल आने का फरमान मिला था. परीक्षा के लिए बच्चों को इस दिन तैयारी कराने की बात आदेश में कही गयी थी.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में 36 डिग्री वाली गर्मी का टॉर्चर शुरू, प्रचंड लू की मार इस दिन से होगी शुरू…

कीचड़ से सनकर जब शिक्षक स्कूल

जब धुरखेल के दिन शिक्षक अपने-अपने स्कूल पहुंचने लगे तो रास्ते में उन्हें मिट्टी और कीचड़ की आफत झेलनी पड़ी. शिक्षकों ने धूल-मिट्टी और कीचड़ से सनकर जब शिक्षक स्कूल आए तो उन्होंने अपनी पीड़ा बतायी. इसके वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

शिक्षकों में नाराजगी

सोशल मीडिया पर शिक्षकों की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसपर तरह-तरह के कमेंट भी लोग कर रहे हैं. वहीं शिक्षकों की नाराजगी है कि इस दिन उन्हें विद्यालय बुलाना कहीं से उचित नहीं था. उन्होंने अपना आक्रोश भी जताया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version