Holi News: होली में इस शहर का नहीं बढ़ा हवाई टिकट का किराया, पढ़िए किस शहर का है सबसे ज्यादा कीमत

Holi News अप्रैल से अकासा का दिल्ली रूट पर विमान सेवा चालू होने को लेकर बुकिंग की जा रही है. इस रूट पर तीन- तीन कंपनियों की सर्विस से टिकट के दाम में और कमी की बात कही जा रही है.

By RajeshKumar Ojha | March 13, 2025 9:13 PM
an image

Holi News होली पर्व को लेकर विभिन्न महानगरों में रहने वाले परदेशी ट्रेन, बस व प्लेन से दरभंगा आ रहे हैं. टिकट बुकिंग को लेकर अफरा- तफरी है. खासकर ट्रेन में टिकट नहीं मिलने के कारण मुश्किल बढ़ गयी है. लोग प्लेन का टिकट लेकर किसी तरह घर पहुंच रहे हैं.

ऐसा पहली बार हुआ है कि विमान का किराया अपेक्षाकृत कम है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद से दरभंगा आने के लिये एक टिकट का मूल्य अधिकतम 13 हजार के आसपास है. जबकि पिछले चार सालों में एक सीट बुक करने पर पैसेंजरों के पसीने छूट जाते थे. टिकट का दाम 20 से 30 हजार के बीच रहता था.


पटना से दोगुना रहता था दरभंगा का हवाई किराया

पहली बार ऐसा हुआ है कि पटना व दरभंगा का हवाई किराया करीब- करीब एक समान है. इस स्थिति में बाहर से आने वाले यात्री पटना के बजाय दरभंगा के लिये ही टिकट बुक करा रहे हैं. पहले पर्व के दौरान पटना व दरभंगा के हवाई किराये में दोगुना से भी अधिक का अंतर रहता था. अब स्थिति में बदलाव नजर आ रहा है.


इंडिगो एयरलाइंस की सर्विस से पड़ा फर्क

व्यस्त रूट दिल्ली व मुंबई पर सर्वाधिक पैसेंजर टिकट बुक कराते हैं. इस कारण इस रूट पर यात्री किराया महंगा होता रहा है. अब नये एयरलाइंस इंडिगो की इस रूट पर सर्विस से किराया में कमी देखने को मिल रही है. अप्रैल से अकासा का दिल्ली रूट पर विमान सेवा चालू होने को लेकर बुकिंग की जा रही है. इस रूट पर तीन- तीन कंपनियों की सर्विस से टिकट के दाम में और कमी की बात कही जा रही है. पिछले साल दिसंबर माह से इंडिगो ने दिल्ली व मुंबई रूट पर सीधी विमान सेवा शुरू की थी. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version