Patna News, फुलवारी शरीफ, अजीत यादव: पटना में शुक्रवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब परसा बाजार थाना क्षेत्र के यादव चक गांव में डायल 112 में तैनात महिला सिपाही की लाश उसके किराए के घर में ही पड़ी मिली. मृतका की पहचान महिला सिपाही कनक प्रिया के रूप में हुई है. वह इसी गांव में किराए के मकान में अपने पति के साथ रह रही थी.
पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मृतका व उसके पति के मोबाइल कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है. यह घटना न सिर्फ पटना पुलिस की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है, बल्कि महिला सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा और मानसिक स्थिति को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा कर रही है.
पुलिस महकमे में हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो कनक प्रिया के गले पर गहरे निशान पाए गए, जिससे आशंका और गहराई कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. हालांकि पुलिस आत्महत्या की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, कनक प्रिया का पति प्रभात रंजन भी बिहार पुलिस में सिपाही है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद और झगड़ा हुआ था. घटना के बाद पति प्रभात रंजन ने दावा किया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है, लेकिन परिस्थिति और सबूत कुछ और ही इशारा कर रहे हैं. पुलिस ने प्रभात रंजन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट से लालू यादव को बड़ा झटका, लैंड फॉर जॉब मामले में लोअर कोर्ट में चलती रहेगी सुनवाई
क्या यह सुनियोजित हत्या है?
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मृतका के परिजनों के पटना पहुंचने का इंतजार कर रही है, ताकि उनके बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा सके. सूत्रों के अनुसार, मकान से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, और यह भी साफ नहीं हो पाया है कि वारदात रात में कब और कैसे हुई.
ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं, क्या पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने यह खौफनाक मोड़ ले लिया. क्या यह सुनियोजित हत्या है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई या फिर कनक प्रिया किसी मानसिक तनाव से गुजर रही थी. इन तमाम सवालों के जवाब अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान