बिहार के न्यू सिक्स लेन ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत, चार की स्थिति गंभीर

Bihar Road Accident: तेज रफ्तार एक बार फिर कहर बनकर टूटी. वैशाली के न्यू सिक्स लेन ब्रिज पर बुधवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और घायलों को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया.

By Abhinandan Pandey | June 26, 2025 7:40 AM
an image

Bihar Road Accident: बिहार के वैशाली जिले में बुधवार देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू सिक्स लेन ब्रिज पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा ब्रिज के पाया नंबर 15 के पास हुआ.

हादसा बना काली रात

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक सफेद और एक नीली अपाचे बाइक विपरीत दिशा से आ रही थीं. दोनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि संकरे ब्रिज पर संतुलन खोते ही जोरदार टक्कर हो गई. बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार युवक दूर तक फेंके गए. हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सभी युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मृतक की पहचान और घायलों की स्थिति

हादसे में मृत युवक की पहचान जाफराबाद निवासी बिट्टू कुमार (पिता झिमी लाल राय) के रूप में की गई है. घायलों में कारू कुमार, जितेंद्र कुमार, बबलू कुमार शाह और एक अन्य युवक शामिल हैं. चारों को गंभीर हालत में पटना के एनएमसीएच अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही रुस्तमपुर थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी घायलों का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि ब्रिज पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं और तेज रफ्तार वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं है.

Also Read:  बिहार में मानसून एक्टिव! इन 23 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version