Horror Killing: बहन की लव मैरिज से नाराज था भाई, जीजा के सीने में ठोक दी गोली
Horror Killing: यह वारदात जिले के काशीचक स्थित बौरी गांव में गुरुवार देर रात को हुई. मृतक की पहचान 33 साल के रौशन कुमार के रूप में हुई है.
By Ashish Jha | October 18, 2024 9:01 AM
Horror Killing: पटना. बिहार के नवादा जिले में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. बहन की लव मैरिज से नाराज युवक ने अपने जीजा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. यह वारदात जिले के काशीचक स्थित बौरी गांव में गुरुवार देर रात को हुई. मृतक की पहचान 33 साल के रौशन कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक के पेट और सीने में दो गोलियां लगी हैं. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
दे गया था जान से मारने की धमकी
मृतक के भाई राहुल कुमार ने बताया कि रौशन का गांव की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था. इसी साल 9 मई को दोनों ने आपसी सहमति के साथ शादी भी कर ली थी. तब से लड़की का भाई माधव कुमार उनके घर पर आकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा था. इसको लेकर काशीचक थाना प्रभारी को लिखित शिकायत भी की गई, लेकिन थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया.
राहुल ने आरोप लगाया कि आरोपी माधव की लगातार धमकियों से परेशान होकर रौशन ने डीएम से भी गुहार लगाई थी, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. अब आरोपी ने रौशन को मौत के घाट उतार दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस वारदात के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. देर रात पुलिस ने गांव में ही कैंप किया. परिजन शव नहीं उठाने देने को लेकर हंगामा करने लगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.