अस्पताल है दलित बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार : रंजीत रंजन

कांग्रेस पार्टी ने 26 मई को मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में नौ वर्षीया दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म और उचित इलाज नहीं मिलने से पीड़िता की मौत की जिम्मेदार सरकार को बताया है.

By RAKESH RANJAN | June 2, 2025 1:58 AM
an image

संवाददाता, पटना कांग्रेस पार्टी ने 26 मई को मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में नौ वर्षीया दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म और उचित इलाज नहीं मिलने से पीड़िता की मौत की जिम्मेदार सरकार को बताया है. इस संबंध में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव सह सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि जदयू और भाजपा सरकार की सत्ता में जगह-जगह हत्या, अपहरण, बलात्कार हो रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी प्रखंड की नौ साल की दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ. लड़की के शरीर पर 20 जगहों पर चाकू के जख्म के निशान मिले. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अस्पताल में जाकर बच्ची से मिलीं. साथ ही मुजफ्फरपुर के डीएम से मिलकर ज्ञापन देने के बाद बच्ची को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर करने की अपील की. ⁠कांग्रेस पार्टी बच्ची को एयर लिफ्ट करके दिल्ली एम्स भेजने की अपील कर रही थी, लेकिन सरकार ने एक ना सुनी. 31 मई को स्वास्थ्य बिगड़ने पर पीड़ित बच्ची को पटना एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी बताकर भर्ती नहीं किया गया. फिर उसे पीएमसीएच लाया गया, जहां पांच घंटे तक एंबुलेंस में रहने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, राजेश राम की पहल पर भर्ती कराया गया. रविवार सुबह उक्त बच्ची की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इधर, पीड़िता की मौत पर आक्रोशित बिहार कांग्रेस ने राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर सरकार व मंत्री के पुतले फूंके. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि गैर जिम्मेदार जदयू-भाजपा सरकार ने सरकारी कुव्यवस्था के कारण दलित नौ वर्षीया दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को मौत के मुंह में धकेल दिया. साथ ही आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के कारण इस मामले को दबाया जा रहा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version