Hot Day Alert: बिहार में अगले तीन दिन हॉट डे अलर्ट, लू और गर्म हवा चलने की चेतावनी

Hot Day Alert: बिहार में भीषण गर्मी का दौर जारी है. अगले दो तीन दिनों तक मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है. ऐसी ही चिलचिलाती गर्मी बिहार में अगले तीन दिनों तक जारी रहने वाली है. मौसम विभाग ने हॉट डे का अलर्ट जारी किया है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 10, 2025 3:16 PM
feature

Hot Day Alert: बिहार में भीषण गर्मी का दौर जारी है. सुबह से ही चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. फिलहाल, तीखी धूप से निजात मिलने के आसार नहीं हैं. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक हॉट डे की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान तापमान भी सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. 

40-43 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, वातावरण में अधिक नमी के कारण लोगों को अत्यधिक गर्मी का अनुभव होगा. अगले तीन दिनों तक पछुआ हवा चलेगी, जिसकी औसत गति 3 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहने का अनुमान है. हालांकि, 13-14 मई के आसपास पुरवा हवा चलने के संकेत मिले हैं, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचने की आशंका है, जबकि न्यूनतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

मौसम विभाग ने धूप से बचने की दी सलाह

मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मई के इस सप्ताह के सामान्य तापमान से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस ऊपर है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को इस दौरान विशेष सावधानी बरतने और धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है. साथ ही, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने की अपील की है.

ALSO READ: Bihar Jeevika Didi: घरेलू हिंसा से लड़ना सिखाऐंगी जीविका दीदियां, सरकार ने दी नई जिम्मेदारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version