Patna News : अब कामगारों का होगा घर-घर सर्वे, पारिवारिक रिपोर्ट भी बनेगी

Patna News : श्रम संसाधन विभाग ने बिहार के सभी कामगारों का घर-घर सर्वे कराने का निर्णय लिया है. इस काम में एजेंसी का सहारा लिया जायेगा. इन्हें भी आंकड़ा जुटाने में रखा जायेगा, ताकि प्रवासी मजदूरों का पूरा आंकड़ा जल्द से जल्द सरकार के पास पहुंच सके.

By Shreya Ojha | August 22, 2024 1:43 AM
an image


Patna News : श्रम संसाधन विभाग ने बिहार के सभी कामगारों का घर-घर सर्वे कराने का निर्णय लिया है. इस काम में एजेंसी का सहारा लिया जायेगा. इन्हें भी आंकड़ा जुटाने में रखा जायेगा, ताकि प्रवासी मजदूरों का पूरा आंकड़ा जल्द से जल्द सरकार के पास पहुंच सके. एनजीओ का चयन मुख्यालय स्तर पर होगा, जिनको काम का एक लक्ष्य दिया जायेगा और समय पर काम पूरा नहीं होने पर एनजीओ को इस काम से हटा दिया जायेगा.विभाग के स्तर पर सर्वे कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जल्द ही एजेंसी चयन के बाद सितंबर से काम शुरू हो जायेगा.

Patna News : प्रवासी कामगारों का बनेगी पारिवारिक रिपोर्ट


राज्य सरकार के निर्देश पर बिहार के सभी प्रवासी मजदूरों की गिनती होगी और उनका पारिवारिक रिपोर्ट भी बनेगी . विभाग ने इसको लेकर सभी जिलों को दिशा-निर्देश पर भेजा है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बिहार से लाखों लोग देश-विदेश में काम करने के लिए जाते हैं, लेकिन इनका सही आंकड़ा सरकार के पास भी नहीं है. इस कारण से प्रवासी मजदूरों की संख्या का आकलन करने में कई बार श्रम संसाधन विभाग को परेशानी होती है.

घर-घर चलेगा अभियान


राज्य भर में घर- घर अभियान चलाकर प्रवासी मजदूरों का पूरा आंकड़ा जुटाया जायेगा, जिसमें उनकी पारिवारिक स्थिति के संबंध में पूरी जानकारी रहेगी. साथ ही, दूसरे राज्य या विदेश में प्रवासी बिहारी मजदूर क्या काम करते है, उसका भी ब्योरा लिया जायेगा,ताकि ऐसे प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य में भी काम का विस्तार किया जा सके.राज्य में काम करने वाले कामगारों का सर्वे के बाद स्किल का आकलन किया जायेगा और उनके रोजगार की व्यवस्था की जायेगी.

Also Read : Patna News : भारत बंद की आड़ में हुड़दंग को कभी उचित नहीं ठहराया जा सकता: श्रवण कुमार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version