पीपीयू के नये कैंपस में बनेंगे शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के आवास

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) के नये बख्तियारपुर कैंपस के भवन निर्माण के लिए सरकार ने दो अरब 46 करोड़ रुपये की राशि को विमुक्त कर दिया है

By ANURAG PRADHAN | July 18, 2025 6:40 PM
an image

– राज्य सरकार ने पीपीयू के भवन निर्माण के लिए 2,46,33,02,000 राशि की स्वीकृत – बख्तियारपुर कैंपस में कुलपति आवास और अतिथि गृह भी बनेगा – पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के बख्तियारपुर कैंपस का निर्माण कार्य जारी संवाददाता,पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) के नये बख्तियारपुर कैंपस के भवन निर्माण के लिए सरकार ने दो अरब 46 करोड़ रुपये की राशि को विमुक्त कर दिया है. इसका पत्र पीपीयू को प्राप्त हो चुका है. सरकार ने नये कैंपस में विश्वविद्यालय शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों, कुलपति आवास, अतिथि गृह सहित तमाम पदाधिकारियों के रहने के लिए भी आवास बनाये जायेंगे. इसके लिए सरकार ने विश्वविद्यालय से प्रतिवेदन मांगा है. विश्वविद्यालय ने सरकार से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय के इंजीनियर ने एक रिपोर्ट तैयार कर ली है. इस रिपोर्ट को सरकार के पास अगले सप्ताह भेज दिया जायेगा. सरकार की ओर से अभी विवि को 10 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है. वहीं, आवास निर्माण कार्य के लिए कुछ एकड़ जमीन की अलग से आवश्यकता पड़ सकती है. इधर पत्र प्राप्त होने के बाद ही नवनियुक्त कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को बख्तियारपुर स्थित नये कैंपस का औचक निरीक्षण किया. यहां पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. कुलपति ने बताया कि यहां पर दस मंजिला भवन बनाया जाना है. अभी तक चार फ्लोर की ढलाई हो चुकी है. इसके अलावा एक भव्य ऑडिटोरियम बनाया जाना है. यह पूरी तरह से हाइटेक होगा. पूरा ऑडिटोरियम वतानुकूलित के साथ इको सिस्टम युक्त बनाया जा रहा है. इसका कार्य भी प्रगति पर है. इंडोर गेम और कैंटीन एक ही भवन में होगा. यह दो फ्लोर का बनाया जाना है. यहां पर पीपीयू का एकेडमिक और प्रशासनिक दो भवन बनाये जा रहे हैं. पीजी की पढ़ाई नये भवन में होगी. अभी कॉलेजों में पीजी संचालित हो रहा है. कुलपति ने बिहार राज्य आधारभूत संरचना निगम के अधिकारियों को निर्धारित समय पर भवन निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे समय पर पूरा करना है. निरीक्षण के दौरान टीम में विश्वविद्यालय के दो इंजीनियर, कुछ शिक्षक कई अन्य अधिकारी भी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version