अंचल अधिकारी और राजस्व अधिकारी के लिए प्रत्येक अंचल में बनेगा आवास
राज्य के प्रत्येक अंचल परिसर में अंचल अधिकारी और राजस्व अधिकारी के लिए आवास बनेगा.
By RAKESH RANJAN |
June 8, 2025 11:18 PM
...
संवाददाता, पटना
राज्य के प्रत्येक अंचल परिसर में अंचल अधिकारी और राजस्व अधिकारी के लिए आवास बनेगा. इससे अंचल कार्यालयों तक पहुंचने में उन्हें कम समय लगेगा, साथ ही राजस्व संबंधी कार्यों के निपटारे में तेजी आयेगी. इसका सीधा लाभ आमलोगों को भी मिल सकेगा. इस संबंध में बिहार राजस्व सेवा संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रस्ताव दिया है. प्रतिनिधिमंडल के प्रस्ताव पर हाल ही में बैठक के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस संबंध में आगे कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही ग्रामीण विकास विभाग और भवन निर्माण विभाग से समन्वय कर आगे की कार्यवाही के लिए कहा है.
सूत्रों के अनुसार कई अंचल कार्यालयों के संबंध में आमलोगों की शिकायत मिल रही है कि अंचल अधिकारी या राजस्व अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं रहते हैं. इसकी वजह के बारे में यह जानकारी सामने आई थी कि कई प्रशासनिक कार्यों में उनकी ड्यूटी लगा दिये जाने के कारण ऐसा हो रहा है. ऐसे में 2025 के अप्रैल महीने में अंचल कार्यालयों के कामकाज की समीक्षा के दौरान भी यह जानकारी मिली थी कि कई अंचलों में दाखिल खारिज और परिमार्जन की प्रक्रिया बहुत धीमी है. इसका खामियाजा आम लोगों को परेशानी के रूप में उठाना पड़ रहा है. इसे लेकर विभाग की तरफ से प्रत्येक अंचल को राजस्व संबंधी कामकाज में तेजी लाने का निर्देश दिया जा रहा है.
कामकाज के आधार पर अंचल अधिकारियों की होगी पोस्टिंग
सूत्रों के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से अंचलाधिकारियों की पोस्टिंग भी उनके काम के आधार पर करने की योजना पर काम हो रहा है. साथ ही अंचलाधिकारी भी राजस्व कर्मचारियों की हल्का में पोस्टिंग उनके कार्य के आधार पर कर सकेंगे. इन सभी के लिए फिलहाल अंचल कार्यालयों के कामकाज की समीक्षा के लिए प्रत्येक महीने रैंकिंग तैयार जारी की जा रही है. इसमें पिछड़ने वाले अंचल कार्यालयों को चेतावनी जारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है